Home News Point जीएनसी सिरसा में मनाया राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस

जीएनसी सिरसा में मनाया राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस

0 second read
0
0
58

 

नागरिक अस्पताल, सिरसा की चिकित्सक डा. पूनम ने उपस्थितजन को अल्बेंडाजोल की गोलियां बांटते हुए परजीवी कृमि से उत्पन्न होने वाले दुष्प्रभावों के प्रति सचेत किया।

प्राचार्य डा. संदीप गोयल ने उपस्थितजन को कृमि रोगों के हानिकारक प्रभावों के प्रति जागरूक करते हुए इससे बचाव हेतु उपायों के प्रति सचेत रहने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने महाविद्यालय के उन्नीस वर्षों से कम आयुवर्ग के विद्यार्थियों को अपने हाथों से अल्बेंडाजोल की गोलियां खिलाईं

सिरसा: 18 सितंबर:
राजकीय नैशनल महविद्यालय, सिरसा में प्राचार्य डा. संदीप गोयल की अध्यक्षता व स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डा. सत्यपॉल व डिस्पेन्सर प्रवीण कुमार के संयोजन में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस मनाया गया। महाविद्यालय के जनसंपर्क अधिकारी डा. हरविंदर सिंह ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इस अवसर पर नागरिक अस्पताल, सिरसा की चिकित्सक डा. पूनम ने उपस्थितजन को अल्बेंडाजोल की गोलियां बांटते हुए परजीवी कृमि से उत्पन्न होने वाले दुष्प्रभावों के प्रति सचेत किया। अपने अध्यक्षीय संबोधन में प्राचार्य डा. संदीप गोयल ने उपस्थितजन को कृमि रोगों के हानिकारक प्रभावों के प्रति जागरूक करते हुए इससे बचाव हेतु उपायों के प्रति सचेत रहने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने महाविद्यालय के उन्नीस वर्षों से कम आयुवर्ग के विद्यार्थियों को अपने हाथों से अल्बेंडाजोल की गोलियां खिलाईं। डा. सत्यपॉल ने डा. पूनम, अन्य अतिथिगण एवं विद्यार्थियों का कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दर्ज़ करवाने हेतु आभार व्यक्त किया। इस आयोजन में डा. मनदीप कौर, डा. पारुल इत्यादि ने भी अपनी सक्रिय उपस्थिति दर्ज़ करवाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

बलिदान की भावना के साथ गहन अध्ययन व चिंतन-मनन का भी पर्याय थे शहीद-ए-आज़म भगत सिंह: डा. संदीप गोयल

  जीएनसी सिरसा में शहीद-ए-आज़म भगत सिंह जयंती पर हुआ ‘इन्कलाब ज़िंदाबाद’ ना…