स्निग्धा, नैन्सी, जिया, अर्पित की टीम रही अव्वल
सिरसा: 26 सितंबर:
राजकीय नैशनल महाविद्यालय, सिरसा में प्राचार्य डा. संदीप गोयल के संरक्षण व महिला प्रकोष्ठ प्रभारी डा. मीत के संयोजन में स्वस्थ पकवान थीम पर आधारित प्रतियोगिता ‘सेहत भी स्वाद भी’ का आयोजन किया गया।
महाविद्यालय के जनसंपर्क अधिकारी डा. हरविंदर सिंह ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इस आयोजन में महाविद्यालय की 24 टीमों ने अपनी सहभागिता दर्ज़ करवाई। इन टीमों द्वारा दही भल्ला, ब्रेड डेजर्ट, इडली, समुद्री फ्रूट, कस्टर्ड, सत्तू शेक, चना रोल, आइसक्रीम शोटस, मोजिंटो इंडो रशियन, सेनोमैन ट्रफल्स, सलाद, नींबू पानी, शेक इत्यादि के स्टॉल लगाए गए। महिला प्रकोष्ठ सदस्यों डा. हरविन्दर कौर, डा. कर्मजीत कौर, डा. मंजू बाला. प्रो. गीता, डा. सरोज बाला, प्रो वंदना, प्रो. मीनाक्षी, एलए निशा के दिशानिर्देशन में हुई इस स्वस्थ पकवान प्रतियोगिता में डा. प्रीती मोंगा, डा. मंजू मेहता व डा. अमनदीप ने निर्णायकमंडल की भूमिका का निर्वहन किया। इस प्रतियोगिता में स्निग्धा पॉल, नैन्सी, जिया एवं अर्पित शर्मा की टीम ने प्रथम; पारुल, वर्षा, किरण एवं योगेश की टीम ने द्वितीय; प्रभजोत कौर, स्माइल, कृष्ण सिंह एवं महक की टीम व कुसुम, योगिता, तनुश्री एवं मेधा की टीम ने संयुक्त रूप से तृतीय स्थान अर्जित किया।
प्रतियोगिता के समापन अवसर पर विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत करने के उपरान्त प्राचार्य डा. संदीप गोयल ने अपने अध्यक्षीय संबोधन में ऐसी रचनात्मक एवं सृजनात्मक गतिविधियों को ज़रूरी बताते हुए आयोजन समिति के प्रति साधुवाद व्यक्त किया। उन्होंने विजेताओं सहित सभी प्रतिभागियों को मुबारकबाद देते हुए उनके सफल, सुखद, स्वर्णिम, समृद्ध एवं उज्ज्वल भविष्य हेतु मंगलकामनाएं व्यक्त कीं। कार्यक्रम का संचालन डा. मीत ने किया।