Home News Point जीएनसी सिरसा में हुआ वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ “खेलकूद से पैदा होती है स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना ” :- ओलम्पियन नवनीत कौर

जीएनसी सिरसा में हुआ वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ “खेलकूद से पैदा होती है स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना ” :- ओलम्पियन नवनीत कौर

2 second read
0
0
112

जीएनसी सिरसा में हुआ वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ

भारतीय महिला हॉकी टीम की उप-कप्तान नवनीत कौर ने मुख्य अतिथि के तौर पर की शिरकत

बढ़ाया खिलाड़ियों का हौसला 

सिरसा: 23 अक्तूबर:
विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास तथा उनमें स्वस्थ पर्तिस्पर्धा की भावना पैदा करने में खेलकूद प्रतियोगितायों की भूमिका महत्वपूर्ण है। खेलकूद में रूचि व्यक्ति को सक्रिय एवं स्वस्थ रखने के साथ साथ व्यवसायिक तौर पर भी आत्मनिर्भर बनाने में सहायक सिद्ध होती हैं। यह शब्द भारतीय महिला हॉकी टीम की उप-कप्तान, भीम एवार्डी एवं ओलम्पियन नवनीत कौर ने राजकीय नैशनल महाविद्यालय, सिरसा में 67वीं वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि के तौर पर अपने संबोधन में व्यक्त किए। उन्होंने मुख्य अतिथि के तौर पर आमंत्रित करने हेतु राजकीय नैशनल महाविद्यालय परिवार के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि खेलकूद से नेतृत्व, समान लक्ष्य के लिए काम करने और सहनशीलता की भावना विकसित होती है। महाविद्यालय के जनसंपर्क अधिकारी डा. हरविंदर सिंह ने यह जानकारी देते हुए बताया कि शारीरिक शिक्षा विभागाध्यक्ष एवं आयोजन सचिव डा. बलदेव सिंह के संयोजन में आयोजित इस खेलकूद प्रतियोगिता के उद्घाटन सत्र की अध्यक्षता प्राचार्य डा. संदीप गोयल ने की। डा. संदीप गोयल ने मुख्य अतिथि नवनीत कौर, उनके पिता बूटा सिंह और उनके चाचा मनजीत सिंह का स्वागत करते हुए कहा कि उन्हें इस बात पर गर्व है कि भारत की बिटिया महान खिलाड़ी नवनीत कौर हमारे बीच पहुंची हैं जिनसे हमारे विद्यार्थी प्रेरणा हासिल करेंगे। सर्वप्रथम नवनीत कौर ने मार्च पास्ट की सलामी ली। मुख्य अतिथि के तौर पर अपने संबोधन के उपरान्त नवनीत कौर ने खेलकूद प्रतियोगिता का ध्वजारोहण किया और 67वीं वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता को शुरू करने की उद्घोषणा की। प्रतियोगिताएं शुरू होने से पहले बीए तृतीय वर्ष की छात्रा एवं हैमर थ्रो की राष्ट्रीय स्तर की खिलाड़ी ख्याति ने प्रतिभागियों को खेलकूद भावना की शपथ दिलवाई। इस अवसर पर एन आई एस से योग्यता प्राप्त कोच व महाविद्यालय के पूर्व छात्रों गोविन्द राणा व साहिल मेहरा ने जिम्नास्टिक का ख़ूबसूरत प्रदर्शन किया और डा. स्मृति कंबोज, डा. हरविंदर कौर एवं डा. अनुदीप गोयल के निर्देशन में महाविद्यालय के छात्रों मनदीप सिंह, करणवीर सिंह, मधुर, मनजिंदर, केशव, राकेश, सिमरन व सुखविंदर ने लोक नृत्य भंगड़ा की शानदार प्रस्तुति दी। इन प्रतियोगितायों के दौरान पुरुष वर्ग के ट्रिप्पल जम्प में अनिल, संदीप, हैपी सिंह; पंद्रह सौ मीटर रेस में संदीप, राघव, अनिल; शॉटपुट थ्रो में ईश्वर, अमरीक, राहुल कुमार; चार सौ मीटर रेस में अनिल, अजय सिंह, अमरीक ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान अर्जित किया। महिला वर्ग के लॉन्ग जम्प में आशा, पूजा, सुदेशना; पंद्रह सौ मीटर रेस में आशा, ओम शांति, गायत्री; शॉटपुट थ्रो में ख्याति, गायत्री, ओम शांति; चार सौ मीटर रेस में आशा, ओम शांति, गायत्री; सौ मीटर रेस में ओम शांति, सुदेशना, गायत्री ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान अर्जित किया।


कार्यक्रम का संचालन डा. हरविंदर सिंह व डा. कृष्ण गोपाल ने किया। इस अवसर पर महाविद्यालय परिवार द्वारा मुख्य अतिथि नवनीत कौर व उनके साथ आए उनके पिता स. बूटा सिंह व चाचा मनजीत सिंह को स्मृति चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया गया। उद्घाटन सत्र के समापन अवसर पर उप-प्राचार्य प्रो. हरजिंदर सिंह ने मुख्य अतिथि, अन्य अतिथिगण एवं उपस्थितजन के प्रति आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

पत्रकार समाज के पहरेदार: परंजॉय गुहा ठाकुरता

  ‘छत्रपति सम्मान- 2024′ से अलंकृत हुए परंजॉय गुहा ठाकुरता पत्रकार समाज क…