Home News Point जीएनसी सिरसा में हुआ रसायन विज्ञान विषय परिषद का गठन

जीएनसी सिरसा में हुआ रसायन विज्ञान विषय परिषद का गठन

1 second read
0
0
114

नवदीप सिंह अध्यक्ष व लक्की सचिव निर्वाचित
सिरसा: 25 सितंबर:
राजकीय नैशनल महाविद्यालय, सिरसा में प्राचार्य डा. संदीप गोयल के संरक्षण, रसायन विज्ञान विभागाध्यक्ष डा. विक्रम बंसल की अध्यक्षता व रसायन विज्ञान विषय परिषद प्रभारी प्रो. पवनवीर कौर एवं प्रो. शिखा शर्मा के संयोजन में सत्र 2024-25 हेतु रसायन विज्ञान विषय परिषद का गठन किया गया। महाविद्यालय के जनसंपर्क अधिकारी डा. हरविंदर सिंह ने यह जानकारी देते हुए बताया कि प्रो. पवनवीर कौर व प्रो. शिखा शर्मा पर आधारित पैनल ने प्रत्यक्ष साक्षात्कार के आधार पर रसायन विज्ञान विषय परिषद की कार्यकारिणी का चयन किया। इस नवगठित कार्यकारिणी में एमएससी प्रथम वर्ष के छात्र नवदीप सिंह को अध्यक्ष, बीएससी तृतीय वर्ष की छात्रा कृतिका को उपाध्यक्ष, एमएससी प्रथम वर्ष के छात्र लक्की को सचिव व बीएससी तृतीय वर्ष की छात्रा मुस्कान को सह-सचिव निर्वाचित किया गया। इस अवसर पर प्राचार्य डा. संदीप गोयल, डा. विक्रम बंसल, प्रो. परमवीर कौर व प्रो. शिखा शर्मा ने रसायन विज्ञान विषय परिषद की नवगठित कार्यकारिणी को मुबारकबाद प्रदान करते हुए उपस्थितजन का आह्वान किया कि वह रसायन विज्ञान विषय का गहन अध्ययन करते हुए अपने व्यक्तित्व में निख़ार लाएं। उन्होंने नवगठित कार्यकारिणी के पदाधिकारियों को रसायन विज्ञान विषय की उपयोगिता एवं व्यवहारिकता से अवगत करवाते हुए इसके विस्तार, प्रचार व प्रसार हेतु प्रेरित किया। उन्होंने उपस्थितजन का आह्वान किया कि वह रसायन विज्ञान विषय से संबंधित विभिन्न गतिविधियों के आयोजन की निरंतरता को बनाएं रखें। इस अवसर पर रसायन विज्ञान विभाग के स्टाफ़ सदस्यों प्रो. पूजा शर्मा, प्रो. दीक्षा, डा. पारुल कुमार, प्रो. संजीव, प्रो. मनीष कुमार, डा. गोविन्द गोयत सहित रसायन विज्ञान विभाग के विद्यार्थियों ने विशाल संख्या में अपनी उपस्थिति दर्ज़ करवाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

बलिदान की भावना के साथ गहन अध्ययन व चिंतन-मनन का भी पर्याय थे शहीद-ए-आज़म भगत सिंह: डा. संदीप गोयल

  जीएनसी सिरसा में शहीद-ए-आज़म भगत सिंह जयंती पर हुआ ‘इन्कलाब ज़िंदाबाद’ ना…