कविता में बिंदिया, भाषण में सुमित पारिक, श्लोकोच्चारण में कैलाश, डिबेट में अंशिका, शिवा रहे अव्वल
गायन व नृत्य प्रतियोगिताएं होंगी 10 व 11 अक्तूबर को
सिरसा: 9 अक्तूबर:
राजकीय नैशनल महाविद्यालय, सिरसा में प्राचार्य डा. संदीप गोयल की अध्यक्षता व सांस्कृतिक समिति प्रभारी डा. स्मृति कंबोज के संयोजन में चल रहे कला तरंगिनी समारोह के अंतर्गत आयोजित प्रतिभा खोज प्रतियोगिताओं के दौरान साहित्यिक प्रतियोगिताएं संपन्न कर ली गई हैं।
महाविद्यालय के जनसंपर्क अधिकारी डा. हरविंदर सिंह ने यह जानकारी देते हुए बताया कि शेष गायन व नृत्य से संबंधित प्रतियोगिताओं का आयोजन 10 व 11 अक्तूबर को किया जाएगा। संपन्न हो चुकी कविता प्रतियोगिता में बिंदिया, दिव्या, अंशिका; भाषण में सुमित पारिक, रजिया, दिव्या; श्लोकोच्चारण में कैलाश, गुरमेश, सृष्टि शर्मा व डिबेट में अंशिका एवं शिवा, दिव्या एवं नमिशा, रितु एवं कृतिका क्रमशः प्रथम, द्वितीय, तृतीय रहे। इन प्रतियोगिताओं के दौरान प्रो. हरजिंदर सिंह, डा. हरविंदर सिंह व डा. संदीप कुमार ने निर्णायकमंडल की भूमिका का निर्वहन किया। डा. पारुल, डा. पूनम सेतिया, डा. सविता व कुलदीप अरोड़ा के निर्देशन में हुई प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में हर्षदीप, प्रेम, विशाल की टीम ने प्रथम, विकास, देवांश, सुमित पारिक की टीम ने द्वितीय व जगदीप, राजाराम, अमनदीप की टीम ने तृतीय स्थान अर्जित किया। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के दौरान प्राचार्य डा. संदीप गोयल व सांस्कृतिक समिति प्रभारी डा. स्मृति कंबोज ने ज्यूरी की भूमिका का निर्वहन किया। इनके अलावा फोटोग्राफी, वीडियोग्राफी व पीपीटी प्रतियोगिताएं भी संपन्न कर ली गई हैं। इस अवसर पर अपने अध्यक्षीय संबोधन में प्राचार्य डा. संदीप गोयल ने विजेताओं सहित सभी प्रतिभागियों को मुबारकबाद देते हुए उनके सुखद, सफल, समृद्ध, स्वर्णिम एवं उज्ज्वल भविष्य हेतु मंगलकामनाएं व्यक्त कीं। इन प्रतियोगिताओं के आयोजन में सांस्कृतिक समिति के सभी सदस्यों डा. स्मृति कंबोज, डा. अनुदीप गोयल, डा.हरविंदर कौर, डा. कर्मजीत कौर, डा. मंजू गंडा, डा. साक्षी मेहता, प्रो. सीमा रानी, डा. मंजू मेहता, प्रो. पवनवीर कौर, डा. शोभा रानी, प्रो. अमनदीप कौर, डा. पूनम सेतिया, डा. मीनू रानी, प्रो. राज रानी, डा. किरण बाला, प्रो. पारुल कुमार व तबलावादक कर्मवीर कौशिक इत्यादि ने अपनी सक्रिय भूमिका निभाई।