जीएनसी सिरसा में हिन्दी दिवस पर हुईं भाषण व कविता पाठ प्रतियोगिताएं
भाषण में सुमित व कविता में नवजीत रहे अव्वल
देश में एकता बनाए रखने और सभी देशवासियों को एकजुट करने के लिए हिन्दी भाषा व हिन्दी दिवस की भूमिका महत्त्वपूर्ण है:-हिन्दी विभागाध्यक्ष डा. कर्मजीत कौर
सिरसा: 14 सितंबर:
विश्व की प्रत्येक भाषा महत्त्वपूर्ण है और हर भाषा की अपनी विशेषता, उपयोगिता एवं महत्त्व है। इसलिए हमें हिन्दी दिवस पर हिन्दी भाषा के प्रचार-प्रसार के बावज़ूद हिन्दी समेत सभी भाषाओं को सम्मान की दृष्टि से देखना चाहिए चाहिए। यह विचार हिन्दी विभागाध्यक्ष डा. कर्मजीत कौर ने राजकीय नैशनल महाविद्यालय, सिरसा में हिन्दी विषय परिषद के तत्वावधान में हिन्दी दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य-वक्ता के तौर पर अपने संबोधन में व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि पूरे देश में एकता बनाए रखने और सभी देशवासियों को एकजुट करने के लिए हिन्दी भाषा व हिन्दी दिवस की भूमिका महत्त्वपूर्ण है। डा. कर्मजीत कौर ने हिन्दी भाषा की संवैधानिक स्थिति पर प्रकाश डालते हुए राजभाषा हिन्दी की यथा-स्थिति से विद्यार्थियों को विस्तार सहित अवगत करवाया। महाविद्यालय के जनसंपर्क अधिकारी डा. हरविंदर सिंह ने यह जानकारी देते हुए बताया कि प्राचार्य डा. संदीप गोयल के संरक्षण, हिन्दी विभागाध्यक्ष एवं हिंदी विषय परिषद प्रभारी डा. कर्मजीत कौर के मार्गदर्शन व डा. दीपावली देवी के संयोजन के हुए इस आयोजन में एमए में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय रहे विद्यार्थियों को पुरस्कृत करने के अलावा भाषण व कविता-पाठ प्रतियोगिता का आयोजन भी गया। एमए हिन्दी प्रथम वर्ष में नीलम, विजयपाल एवं विशाल व एमए हिन्दी द्वितीय वर्ष में प्रवीण कुमार, कृष्ण कुमार एवं किरण को क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान अर्जित करने पर विभाग की ओर से स्मृति चिन्ह प्रदत्त कर पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर आयोजित भाषण प्रतियोगिता में बीए प्रथम वर्ष के छात्र सुमित पारीक ने प्रथम, बीकॉम तृतीय वर्ष की छात्रा दिव्या ने द्वितीय एवं बीए तृतीय वर्ष की छात्रा सावित्री ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । कविता पाठ प्रतियोगिता में एमए प्रथम वर्ष की छात्रा नवजीत कौर ने प्रथम, बीए प्रथम वर्ष की छात्रा मनीषा ने द्वितीय व एमए प्रथम वर्ष की छात्रा एकता ने तृतीय स्थान अर्जित किया। इन प्रतियोगिताओं के दौरान डा. मीत, डा. प्रियंका व प्रो. रमेश ने निर्णायकमंडल की भूमिका का निर्वहन किया। इस अवसर पर विजेताओं सहित सभी प्रतिभागियों को मुबारकबाद प्रदान करते हुए प्राचार्य डा. संदीप गोयल ने सभी उपस्थितजन का आह्वान किया कि वह हिन्दी भाषा के शुद्ध एवं स्पष्ट उच्चारण की ओर ध्यान देते हुए हिन्दी दिवस पर हिन्दी भाषा के प्रचार-प्रसार का संकल्प लें। उन्होंने विजेता प्रतिभागियों को नकद पुरस्कार व प्रमाणपत्र प्रदत्त कर पुरस्कृत भी किया। इस अवसर पर उप-प्राचार्य प्रो. हरजिंदर सिंह ने भी हिंदी दिवस के बारे में अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम के समापन अवसर पर डा. दीपावली देवी ने सभी उपस्थितजन के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन छात्रा नवजीत कौर ने किया। इस अवसर पर डा. कर्मजीत कौर, डा. दीपावली देवी, प्रो.रमेश, प्रो. राजविंदर कौर, प्रो. सुनील, डा. मीनू , हिंदी विषय परिषद के पदाधिकारी, कार्यकारिणी सदस्य व अन्य विद्यार्थी विशाल संख्या में उपस्थित रहे।