Home News Point जय श्री राम एम्बुलेंस सेवा समिति एवं मूक बधिर सेवा केंद्र मंडी डबवाली के मानवता की सेवा की ओर बढ़ते कदम

जय श्री राम एम्बुलेंस सेवा समिति एवं मूक बधिर सेवा केंद्र मंडी डबवाली के मानवता की सेवा की ओर बढ़ते कदम

1 second read
0
0
93

जय श्री राम एंबुलैंस सेवा समिति एवं मूक बधिर सेवा केंद्र द्वारा पंजाब बिजली बोर्ड से रिटायर्ड एसडीओ इन्द्रजीत सिंगला के सहयोग से उनके माता-पिता की याद में आंखों का चैकअप व मोतियाबिंद ऑपरेशन का निशुल्क कैंप श्री वैष्णो माता मंदिर में 14 नवंबर, रविवार को लगाया गया। इस कैंप में 425 मरीजों की जांच की गई जिसमें 70 मरीजों का चयन आंखों के ऑपरेशन के लिए किया गया है। सभी मरीजों को दवाइयां भी निशुल्क दी गई। इस मौके पर सिटी लैब मंडी किलियांवाली के प्रिंस कंबोज द्वारा करीब 200 लोगों की निशुल्क शूगर जांच भी की गई।


कैंप में पैट्रो डीलर राजेश छाबड़ा मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए व कैंप का शुभारंभ रिटायर्ड एसडीओ
इन्द्रजीत सिंगला द्वारा ज्योति प्रज्जवलित कर किया गया। इस संबंध में समिति के सरप्रस्त रिटायर्ड एसडीओ इन्द्रजीत सिंगला ने बताया कि कैंप में जैतो मंडी से लायंस आई केयर सेंंटर के आई सर्जन डा. भंवर जोत सिंह एवं श्री सुखमणि अस्पताल डबवाली से डा. नीति गर्ग ने मरीजों की नेत्र जांच का कार्य किया। चयनित मरीजों के निशुल्क ऑपरेशन भी 18, 19 व 20 नवंबर को श्री सुखमणि अस्पताल में डा. नीति गर्ग द्वारा किए जाएंगे।

कैंप में जय श्री राम एंबुलैंस सेवा समिति एवं मूक बधिर सेवा केंद्र के संस्थापक दरिया सिंह नामधारी, उपप्रधान कृष्ण गर्ग, उपप्रधान बाबा पवन नाथ सचिव विपिन अरोड़ा, प्रोजैक्ट चेयरमैन एवं कैशियर ओमप्रकाश सिंगला, सरप्रस्त फतेह सिंह आजाद, ऑडिटर डा. बीरचंद गुप्ता के अलावा शाम लाल गंगा वाले, प्रवीण सिंगला, सुरेंद्र पाल सिंह जेई बिजली बोर्ड, मनीष गुप्ता, तरसेम गर्ग बीमा कंपनी वाले, अग्रवाल सभा के प्रधान सतीश गर्ग केपी, अमित गर्ग गणेश ट्यूबवैल वाले, विनोद बांसल मार्बल वाले, रमेश सेठी, तेजभान बांसल, सुरेंद्र सिंगला, अग्रवाल युवा संगठन के प्रधान असीम बंासल, अग्रवाल सभा किलियांवाली के उपप्रधान यशपाल गर्ग सहित अन्य लोग मौजूद थे। कैंप के दौरान शहर के लोगों ने सस्था को आर्थिक सहयोग भी किया। अंत में समिति द्वारा मरीजों की जांच करने वाले चिकित्सकों, उनकी टीम सदस्यों व अन्य गणमान्य लोगों का धन्यवाद करते हुए उन्हें स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया।

संस्थापक दरिया सिंह नामधारी
प्रधान:-अशोक वधवा (पम्मी वधवा)
( *उपप्रधान* कृष्ण कुमार गर्ग)
( *उपप्रधान* बाबा पवन नाथ)
( *सचिव* विपिन अरोड़ा )
( *प्रोजैक्ट* चेयरमैन एवं* *कैशियर* ओमप्रकाश सिंगला)
( *सरप्रस्त* फतेह सिंहआजाद)
( *ऑडिटर* डा. बीरचंद गुप्ता)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

विद्यार्थियों में शिक्षा की अलख जगाने के लिए वरच्युस ज्ञान कोष कार्यक्रम का आगाज -भव्य समारोह में 32 जरूरतमंद छात्राओं में निशुल्क पुस्तकों का किया वितरण

अभी उड़ना है ऊंचा पँखो को खोल के रख…. आज किताब दिवस पर डबवाली की प्रमुख सामाजिक संस्थ…