गजल सम्राट जगजीत सिंह..यादे ख्याल ख्बाव
संवेदनाओं को सुरों में पिरोने वाले, महान मधुर संगीतकार और गजल सम्राट पद्मविभूषित श्री जगजीत सिंह जी जीवन के प्रति उनकी सवेदनशील गायन कला और गीत “चिट्ठी ना कोई संदेश, होठों से छू लो तुम, तुमको देखा तो ये खयाल आया, तुम इतना ज्यो मुस्कुरा रहे हो” ऐसी गजलों से गीतों की एक नई तासीर से दुनिया को परिचित करनेवाले …