Home News Point गुरु नानक इंटरनेशनल अकादमी अभोली में ‘आकाश नेशनल टैलेंट हंट’ परीक्षा का आयोजन हुआ।

गुरु नानक इंटरनेशनल अकादमी अभोली में ‘आकाश नेशनल टैलेंट हंट’ परीक्षा का आयोजन हुआ।

1 second read
0
0
33

जी.एन.आई.ए में ‘आकाश नेशनल टैलेंट हंट’ परीक्षा का हुआ आयोजन

गुरु नानक इंटरनेशनल अकादमी में ‘आकाश नेशनल टैलेंट हंट’ परीक्षा का आयोजन हुआ। जिसमें सातवीं कक्षा से 11वीं कक्षा के बच्चों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। आकाश इंस्टीट्यूट से आए हुए अध्यापक विपुल अग्रवाल व अनिलश्रीवास जी ने बच्चों को ‘एंथे’ के बारे में बताते हुए कहा कि आजकल के समय की मांग को देखते हुए बच्चों को बचपन से ही अपने कैरियर के बारे में जागरूक होना चाहिए ,किस क्षेत्र में आगे चलकर वह अपना भविष्य उज्जवल बनाना चाहते हैं,उसकी वास्तविक जानकारी उन्हें इस प्रकार की महत्वपूर्ण परीक्षाओं से ही मिलती हैऔर उनका मार्गदर्शन होता है। एंथे भी इस प्रकार की महत्वपूर्ण परीक्षाओं मे से एक है। जो आकाश इंस्टिट्यूट द्वारा लिया जाता है। इंस्टिट्यूट का इस प्रकार की परीक्षाओं का आयोजन करवाने का उद्देश्य बच्चों के भावी सफल कैरियर के चुनाव में सहायक बनना है।


स्कूल प्रधानाचार्या जी ने बच्चों को परीक्षा के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हमेशा से ही अकादमी के बच्चे इस प्रकार की प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़कर भाग लेते आ रहे हैं और आगे भी भाग लेते रहेंगे । इस तरह की परीक्षाओं का करवाने का उद्देश्य है कि जो बच्चे योग्य होने के बावजूद भी धन की कमी के कारण शिक्षा के सपनों को पूरा नहीं कर पाते ‌। ‘एंथे’ बच्चों के भावी सफल करियर के लिए एक मुख्य प्रेरक के रूप में सहायक होता है। उन्होंने कहा कि हम आगे भी अपने बच्चों के भविष्य के लिए इस तरह की परीक्षाओं का आयोजन बढ़-चढ़कर करवाते रहेंगे।


इस अवसर पर स्कूल प्रबंधक कमेटी सदस्य श्री सुभाष बजाज, श्री गुलशन बजाज व करण बजाज भी उपस्थित रहे और बच्चों को परीक्षा के लिए शुभकामनाएं दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

विद्यार्थियों में शिक्षा की अलख जगाने के लिए वरच्युस ज्ञान कोष कार्यक्रम का आगाज -भव्य समारोह में 32 जरूरतमंद छात्राओं में निशुल्क पुस्तकों का किया वितरण

अभी उड़ना है ऊंचा पँखो को खोल के रख…. आज किताब दिवस पर डबवाली की प्रमुख सामाजिक संस्थ…