Home updates के.एल.थियेटर प्रोडक्शन्स के अंतर्गत राष्ट्रीय स्तर पर ऑनलाईन चल रही एकल कला प्रतियोगिता “एकल कलाकार” का समापन समारोह स्थानीय विवेकानंद वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के सभागार में हुआ।

के.एल.थियेटर प्रोडक्शन्स के अंतर्गत राष्ट्रीय स्तर पर ऑनलाईन चल रही एकल कला प्रतियोगिता “एकल कलाकार” का समापन समारोह स्थानीय विवेकानंद वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के सभागार में हुआ।

2 second read
0
0
57

30 नवंबर 2021
के.एल.थियेटर प्रोडक्शन्स के अंतर्गत राष्ट्रीय स्तर पर ऑनलाईन चल रही एकल कला प्रतियोगिता “एकल कलाकार” का समापन समारोह स्थानीय विवेकानंद वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के सभागार में हुआ।
इस अवसर पर मुख्यतिथि के रूप में भारतीय इतिहास संकलन समिति, हरियाणा प्रान्त के उपाध्यक्ष श्री राम सिंह यादव जी ने शिरकत की और वशिष्ठ अतिथि के रूप में प्रख्यात चित्रकार श्री शंकर शर्मा जी मौजूद रहे।
मुख्यातिथि श्री रामसिंह यादव जी व वशिष्ठ अतिथि शंकर शर्मा जी ने मां भारती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। के.एल. थियेटर के निदेशक कर्ण लढा और संस्कार भारती उपाध्यक्ष श्री गंगाधर वर्मा जी द्वारा आए अतिथियों को अंग वस्त्र पहनाकर उनका स्वागत किया गया।
संस्कार भारती शाखा सिरसा, लेखा निरक्षक श्री सुभाष चंद्र शर्मा जी ने अपने उद्बोधन से कार्यक्रम के मुख्यातिथि श्री रामसिंह यादव जी का स्वागत किया।
के.एल.थियेटर प्रोडकशन्स के निदेशक कर्ण लढा द्वारा सभागार में उपस्थित सभी मेहमान गणों, प्रतिभागियों व अन्य सभी दर्शकों का अपने उद्बोधन से स्वागत करते हुऐ “एकल कलाकार” के इस सम्मान वितरण समारोह की रूप रेखा सांझा की।
समापन समारोह के पहले चरण में ग्रैंड फिनाले में पहुँचे टॉप 12 प्रतिभागियों ने एक-एक करके अपनी प्रस्तुति दी।
सभी प्रस्तुतियों को देखते हुऐ निर्णायक मंडल की भूमिका में, प्रख्यात चित्रकार श्री शंकर शर्मा जी, इग्नू स्टडी सेंटर, सिरसा से डॉ. के.के.डुड्डी, चौधरी देवीलाल विश्विद्यालय के युवा कल्याण निदेशालय के सह निदेशक श्री राजेश चिकारा, प्रख्यात साहित्यकार डॉ. राजकुमार निजात द्वारा “एकल कलाकार” के ग्रैंड फिनाले का परिणाम दिया गया।
इसी दौरान “एकल कलाकार” के टॉप 100 प्रतिभागियों में रहे, सिरसा से लक्ष्मी, अमृतसर पंजाब से मोहित, जैस्मीन कौर और जसलीन कौर बावा द्वारा गेस्ट प्रफोर्मेश दी गई।

समापन समारोह के दूसरे चरण में पुरस्कार वितरण की प्रक्रिया शुरू हुई जिसमें पिछले राउंड्स प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त कर चुके टॉप 12 प्रतिभागियों को भी स्मृति चिन्ह, गिफ्ट हेंपर और मेडल देकर सम्मानित किया गया। जिसमें संगीत विधा में प्रथन संगम गिल, कुरुक्षेत्र से, द्वितीय स्थान तनु मेहता, फतेहबाद से और तृतीय स्थान छतीसगढ़ से तान्या मांदरे ने प्राप्त किया। नृत्य विधा में प्रथम स्थान प्रज्ञा ठाकुर, रुड़की, उत्तराखंड से, द्वितीय स्थान कर्तव्य बांसल, हिसार से, और तृतीय स्थान सिरसा से विश्वदीप कौर ने प्राप्त किया। थियेटर विधा में प्रथम स्थान दिव्या, सिरसा से, द्वितीय स्थान शनाया निलेश महाले, गोवा से और तृतीय स्थान पर वैभव सिंह रुड़की उत्तराखंड से रहे।
अन्य कला में प्रथम स्थान काकुल स्वामी सिरसा से, द्वितीय स्थान रेनु बाला सिरसा से, तृतीय स्थान हिसार से हर्ष हसीजा ने हासिल किया।
सांत्वना पुरस्कार पुरस्कार प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को भी के.एल.प्रोडकशन्स द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
निर्णायक मंडल की भूमिका में रहे प्रख्यात चित्रकार शंकर शर्मा, डॉ. के.के.डुड्डी, राजेश चिकारा प्रख्यात साहित्यकार डॉ. राजकुमार निजात और बाकी अन्य मेहमानों में डॉ. मनजीत कौर, डॉ. रजनी सेठी और इस कार्यक्रम को सफल बनाने वाली सहायक संस्थाओं में साई जी सर्विसिज़, संस्कार भारती, शाखा सिरसा, सौगात संस्था सिरसा, सोना एकेडमी, अमृतसर पंजाब को भेंट स्वरूप अंग वस्त्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।


कार्यक्रम के मुख्यातिथि श्री रामसिंह यादव जी ने अपने उद्बोधन में मौजूदा सभी प्रतिभागियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि सम्पूर्ण विकास के लिए कला का हमारे जीवन में बहुत महत्व है इसलिए हमें अपनी पढ़ाई के साथ साथ कला के क्षेत्र में भी विशेष रुचि रखनी चाहिएकार्यक्रम के अन्तिम चरण मे मुख्यातिथि श्री रामसिंह यादव जी ने एकल कलाकार के विजेता रंगमंच श्रेणी से शनाया निलेश महाले निवासी गोवा का नाम घोषित किया। विजेता प्रतिभागी शनाया नीलेश महाले को के.एल. थियेटर प्रोडकशन्स” द्वारा दस हजार रुपये का चैक, “एकल कलाकार” की ट्रॉफी और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।


प्रख्यात चित्रकार श्री शंकर शर्मा ने कहा कि कलाकार सदैव समाज को देता ही आया है। और के.एल. थियेटर प्रोडकशन्स द्वारा कोरोना जैसे विकट समय मे कलाकारों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका अवसर देना उनका सरहानीय कदम है। इस राष्ट्रीय स्तर के सफल आयोजन के लिए वो बधाई के पात्र है।

के.एल. थियेटर के निदेशक कर्ण लढा ने इस कार्यक्रम के मुख्यातिथि श्री राम सिंह यादव, विशिष्ट अतिथि श्री शंकर शर्मा, सभी राउंड्स के निर्णायक मंडल जिसमें बॉलीवूड फ़िल्म निर्माता राजेश अमरलाल बब्बर, हरियाणा कला परिषद् निदेशक संजय भसीन, थियेटर फ़ॉर थियेटर के निदेशक सुदेश शर्मा, पद्मा श्री सम्मानित सुमित्रा गुहा, कपिल शर्मा शो के मुख्य कीबोर्ड वादक गोपाल दास, हरियाणा कला परिषद् रोहतक के अतिरिक्त निदेशक गजेंद्र फोगाट, नृत्य विधा में नांदेड़ महाराष्ट्र से डॉ. भरत जेठवानी, हरियाणा कला परिषद् हिसार के अतिरिक्त निदेशक महाबीर गुड्डू, खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग के नोडल अधिकारी श्री अनिल कौशिक और सभी सहायक संस्थाओं का बहुत बहुत आभार प्रकट किया और कहा कि आप सबके सहयोग से ही के. एल.थियेटर प्रोडकशन्स राष्ट्रीय स्तर पर इस प्रतियोगिता का सफल आयोजन कर पाया है। आप सभी का प्रेम और सहयोग सदैव यूँ ही मिलता रहे ताकि भविष्य में भी के.एल.थियेटर. प्रोडक्शन्स कला और संस्कृति के उत्थान में अपना बढ़चढ़ कर सहयोग दे सके। और कहा कि “एकल कलाकार” के सफल आयोजन में आप सभी बधाई के पात्र है।
के.एल.थियेटर प्रोडकशन्स सदैव आपका ऋणी रहेगा।
#Zindabaadtheatre ?

tothepointshaad ज़िन्दगी ज़िंदाबाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

डॉ विक्रम मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा किडनी डोनर सम्मान एवं किडनी स्वास्थ्य जागरूकता समारोह का आयोजन

–समारोह में 24 किडनी डोनर्स सम्मानित,  75 प्रतिशत महिलाओं ने अपने सगे संबंधियों को अ…