Home updates खेलों से जीवन में नए उत्साह का संचार होता है एवं आत्मबल भी बढ़ता है। जो गुण बचपन में पैदा हो जाते हैं वही गुण उम्र भर इंसान के साथ रहते हैं। खेलों से जीवन स्वस्थ बनता है और स्वस्थ व्यक्ति ही स्वस्थ राष्ट्र का निर्माण करता है :- डा. मिगलानी ।

खेलों से जीवन में नए उत्साह का संचार होता है एवं आत्मबल भी बढ़ता है। जो गुण बचपन में पैदा हो जाते हैं वही गुण उम्र भर इंसान के साथ रहते हैं। खेलों से जीवन स्वस्थ बनता है और स्वस्थ व्यक्ति ही स्वस्थ राष्ट्र का निर्माण करता है :- डा. मिगलानी ।

2 second read
0
2
137

डबवाली


नगर की प्रमुख सामाजिक संस्था वरच्युस क्लब इंडिया द्वारा रेलवे रोड़ पर स्थित वरच्युस भवन में प्रथम टेबल टेनिस चैंपियनशिप का आयोजन किया गया। इसमें 40 खिलाड़ियों ने भाग लेकर अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन किया।


इस अवसर पर नगर के प्रमुख होम्योपैथिक डॉक्टर शमिंद्र मिगलानी मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए व चैंपियनशिप का शुभारंभ करवाया। संबोधन में डा. मिगलानी ने कहा कि खेलों से जीवन में नए उत्साह का संचार होता है एवं आत्मबल भी बढ़ता है। जो गुण बचपन में पैदा हो जाते हैं वही गुण उम्र भर इंसान के साथ रहते हैं। खेलों से जीवन स्वस्थ बनता है और स्वस्थ व्यक्ति ही स्वस्थ राष्ट्र का निर्माण करता है। उन्होंने खिलाड़ियों को खेल भावना से खेलने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए लायंस क्लब के पदाधिकारी मुकेश गोयल ने कहा कि वर्तमान दौर में इंडोर गेम्स का भी बड़ा महत्व है। टेबल टेनिस को हम अपने घर आंगन का खेल मान सकते हैं। उन्होंने कहा कि इतने सारे बच्चों के हाथों में टेबल टेनिस रैकेट देखकर लगता है कि युवा वर्ग स्वास्थ्य के प्रति जागरूक होकर जीवन में खेलों का महत्व समझ चुका है। आने वाले समय में युवा खेलों में अपनी एक अलग पहचान बनाएंगे। उन्होंने सभी बच्चों से कहा कि मोबाइल में गेम्स न खेलें बल्कि मैदान में जाकर अपना दम दिखाएं ।


इस अवसर पर वरच्युस क्लब प्रधान मनोज शर्मा ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि शहरवासियों के सहयोग से वरच्युस क्लब विभिन्न सामाजिक प्रकल्प लगाकर समाज में लगातार अपनी जिम्मेदारी निभा रहा है। क्लब संस्थापक केशव शर्मा ने कहा कि इस वर्ष क्लब का यह उद्देश्य है कि वह डबवाली क्षेत्र के हजारों बच्चों को खेल, शिक्षा, कला व योग के क्षेत्र में जागरूक किया जाएगा। इसके लिए वरच्युस क्लब शतरंज, कैरम, कबड्डी टूर्नामेंट व एथलेटिक मीट जैसे भव्य कार्यक्रमों का भविष्य में आयोजन करेगा। क्लब के खेल निदेशक सुमित भारती ने सभी खिलाड़ियों का अभिनंदन किया और खेल अभ्यास को नित्य प्रतिदिन जारी रखने का आह्वान किया। प्रकल्प प्रमुख सोनू बजाज ने धन्यवाद करते हुए कहा वर्तमान में दौर में बच्चों में कला खेल साहित्य के प्रति जागरूकता बहुत जरूरी है क्योंकि स्वस्थ युवा ही स्वस्थ राष्ट्र का निर्माण करता है virtuous परिवार सदैव यह कार्य करता रहेगा बल्कि शतरंज केरम एथलेटिक्स योग जैसे प्रकल्प इस वर्ष बड़ी शिद्दत के साथ लगाए जाएंगे
वरच्युस टेबल टेनिस चैंपियनशिप के विजेता किड्स किंगडम स्कूल के गुरकीर्तन और रूहानी जग्गा बने जबकि द्वितीय स्थान पर नवप्रगति स्कूल के साहिल व लड़कियों में नेहरू पब्लिक स्कूल की भूमिका रही। चैंपियनशिप में प्रवेश व मयंक ने रेफरी की भूमिका निभाई। यह खेल आयोजन पुनीत सिंगला की देखरेख में सम्पन हुआ ।

इस अवसर पर बाल मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल की छात्रा अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी जैस्मिन को वरच्युस अवार्ड से सम्मानित किया गया। बैडमिंटन के युवा खिलाड़ी राजेंद्र मोंगा का भी खिलाड़ियों ने तालियां बजाकर सम्मान किया। इस अवसर पर डॉ प्रिया मिगलानी, मोनिका गोयल, क्लब प्रबंधक समिति के वरिष्ठ सदस्य तरसेम गर्ग , जतिंदर शर्मा, बीर चंद गुप्ता, लवलीन नागपाल, ज्ञानी ज्ञान सिंह, जतिंदर जीतू, राहुल धमीजा, सुनील मेहता, अमित मेहता, तरसेम गर्ग, सुखविंदर चंदी , अभय सूर्या, प्रणव ग्रोवर, प्रवीण ,संजीव शाद, अमित मेहता, अमनप्रीत सिंह, कुलदीप रंगा, हरदेव गोरखी, वेद प्रकाश भारती, मनोज सिंगला, वेद कालड़ा, भारत भूषण वधवा, सुरेश नागपाल, सुशील मेहता, ऋषि पपनेजा व सुभाष अरोड़ा उपस्थित थे। Virtuous Club India

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

श्री अरोड़वंश युवा मंच ने लगाया निशुल्क स्वास्थ्य शिविर, 102 मरीजों ने करवाई जांच

श्री अरोड़वंश सभा डबवाली द्वारा संचालित श्री अरोड़वंश युवा मंच द्वारा सभा प्रधान परमजीत सेठी…