Home News Point पी आर एच एफ का संकल्प – बजेगा लहू की डंकार, जब रक्त करेगा, रोगी का इंतजार

पी आर एच एफ का संकल्प – बजेगा लहू की डंकार, जब रक्त करेगा, रोगी का इंतजार

1 second read
0
0
77

 

सिरसा : रविवार,दिनांक 12 जून 2022 को हरियाणा के सिरसा जिले के चौटाला गांव में विश्व रक्तदाता दिवस पर पब्लिक रिलेशन हेल्प फाउंडेशन द्वारा राष्ट्रीय मोटिवेशन सम्मेलन व स्वेच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन रॉयल पैराडाइज चौटाला में किया गया जिसमें विशिष्ट अतिथि
नवीन जय हिंद, हिन्दुस्तान स्काउट्स एंड गाइड्स राज्य सचिव हरियाणा भारत के अनेक राज्यो से ब्लड मोटिवेशनल स्पीकर (विशिष्ठ अतिथियो) में हरियाणा राज्य से गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्डेड कैप्टेन डॉ सुरेश कुमार सैनी, संजीव मेहता पंजाब, गुजरात से महेंद्र रक्तक्रान्ति व वैशाली रक्तदानी अहमदाबाद, पंजाब से अंकुश छाबड़ा व गोल्डी ढिल्लों,पूर्व विधायक डॉ सीता राम,रेड क्रास सिरसा सैक्ट्री लाल बाहदुर बैनीवाल,रेडक्रास सोसायटी सिरसा प्रोग्राम ऑफिसर डॉ अशवनी शर्मा देवभूमि उत्तराखंड से एन. एस. नेगी ने शिविर में बहुत से लोगो को रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया ।
कार्यक्रम में पहुचे तीन अलग अलग ब्लड बैको ने 502 रक्तदाताओं ने स्वैच्छिक रक्तदान किया व सभी रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया ।


कार्यक्रम में हरियाणा के अंतिम छौर व राजस्थान की वोर्ड सीमा पर चौटाला गांव मे इलाके के नजदीक 110 गाँव के सामाजिक क्लब व पी आर एच एफ की कई इकाइयों ने भाग लिया व इस अवसर पर सभी क्लब, एन. जी.ओ व पब्लिक रिलेशन हेल्प फाउंडेशन की इकाइयों को अवार्ड सम्मान पत्र व मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया ।

मंच संचालक अध्यापक ओम सुथार व पी.आर.एच. एफ के युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ सुनील जोशी, राष्ट्रीय सचिव रमेश गोदारा द्वारा सभी सामाजिक संस्थाओं व इकाइयों का स्वागत किया गया ।

संस्थापक चेयरमैन जेपी गोदारा व राष्ट्रीय अध्यक्ष धर्मपाल गोयल द्वारा स्वेच्छिक रक्तदाता दिवस पर सिरसा जिले के लगभग 110 गाँव की टीमो के सहयोग से सिरसा जिले में पड़ने वाली रक्त की जरूरत को पी आर एक एफ स्वेच्छिक रक्तदान शिविर अभियान के अंतर्गत किसी को भी रक्त के बदले रक्त ना देना पड़े व दुर्लभ रक्तदानियों का डेटा हर समय तैयार रखने का संकल्प लिया।

पी.आर एच एफ के डारेक्टर परीमल कुमार(ICS) द्वारा युवाओ को शिक्षा को पूरे हरियाणा राज्य में बढ़ावा देने के लिए मोटिवेट भी किया व समय समय पर स्वेच्छिक रक्तदान करने को कहा ।

पी.आर.एच. एफ जिले की बहुत सारी इकाइयों ने इस कार्यक्रम में भाग लिया जिनमे से चौटाला ईकाई प्रधान रायसाहब गोदारा,नेशनल मैम्बर विनोद मेहरडा,विजय (मैम्बर),सुधीरु सोलडा,पवन स्वामी,रामधन,सेवक लीलड,नॉटी सुथार,सुधीर गोदारा बिज्जूवाली,चन्द्र मोहन गंगा,संदीप कुमार,रोहित राजकुमार,शाहिल वर्मा,सिरसा प्रधान कृष्ण कुमार गंगा,डबवाली युवा प्रधान रमन लखुआना,सिरसा यूवा प्रधान संदीप मंगाला,
पूर्व विधायक डॉ सीराम,राहुल गोलूवाला राजस्थान,डॉ राजेश वर्मा, डबवाली खुशी ने भाग लिया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

विद्यार्थियों में शिक्षा की अलख जगाने के लिए वरच्युस ज्ञान कोष कार्यक्रम का आगाज -भव्य समारोह में 32 जरूरतमंद छात्राओं में निशुल्क पुस्तकों का किया वितरण

अभी उड़ना है ऊंचा पँखो को खोल के रख…. आज किताब दिवस पर डबवाली की प्रमुख सामाजिक संस्थ…