Home News Point 11 अक्तूबर 2022 से 14 अक्तूबर 2022 तक तीसरे नाट्य महोत्सव “अनुभाव रंग महोत्सव”?

11 अक्तूबर 2022 से 14 अक्तूबर 2022 तक तीसरे नाट्य महोत्सव “अनुभाव रंग महोत्सव”?

4 second read
0
0
68

 

हरियाणा कला परिषद् एवं स्टेज ऐप के तत्वाधान में जे.सी. डी. विद्यापीठ और के.एल.थियेटर, सिरसा के संयुक्त संयोजन में 11 अक्तूबर 2022 से 14 अक्तूबर 2022 तक तीसरे नाट्य महोत्सव “अनुभाव रंग महोत्सव” का आयोजन जे.सी.डी. के डॉ. अब्दुल कलाम सभागार में किया गया। इस नाट्य महोत्सव के समापन दिवस समापन दिवस के कार्यक्रम में डॉ. शमीम शर्मा एम. डी. जे. सी. डी. विद्यापीठ, सिरसा ने बतौर मुख्यातिथि रूप में शिरकत की।
समापन दिवस पर कार्यक्रमों की नियमावली के अनुसार सुबह 10 बजे से 12 बजे तक इंटर स्कूल व इंटर कॉलेज में चित्रकारी, रंगोली व थियेटर प्रतियोगिता रही। जिसमें विभिन्न स्कूल और कॉलेजों से छात्र–छात्राओं ने भाग लिया। चित्रकला व रंगोली में निर्णायक मंडल की भूमिका में प्रख्यात चित्रकार गिरजा शंकर मौजूद रहे। दोपहर 12:15 बजे “मानव कॉल” द्वारा लिखित व गौरव दीपक जांगड़ा द्वारा निर्देशित हास्य व शिक्षात्मक नाटक “पार्क” का मंचन हुआ, जिसमें “कला साधक मंच” करनाल के कलाकारों ने बहुत खूबसूरत अंदाज में किरदारों को पिरोया। सभी दर्शकों ने इस नाटक का खूब आनंद लिया।
नाटक के उपरांत इस नाट्य महोत्सव के अंतर्गत डांस निर्णायक मंडल की भूमिका में व मिस पी.टी.सी पंजाबी की रनर-अप 2021 रह चुकी मिस जसदीप कौर के द्वारा पंजाबी सॉन्ग पर गेस्ट परफॉर्मेंस दी गई।
के.एल. थियेटर द्वारा इस वर्ष अनुभाव रंग महोत्सव के उपलक्ष्य में रंगमंच, संगीत और नृत्य कला के क्षेत्र में “अनुभाव रंग सम्मान” भी दिया गया। संगीत क्षेत्र में श्री तुलसी अनुपम जी नृत्य क्षेत्र में ब्रह्मजीत सिंह कांग और रंगमंच के क्षेत्र से संजीव शाद जी जैसी कला साधक विभूतियों को अनुभाव रंग महोत्सव के “रंग सम्मान” से सम्मानित किया गया। साथ ही इस महोत्सव में हुई नृत्य, गायन, चित्रकला, रंगोली व थियेटर प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल की भूमिका दे चुके ब्रह्नजीत सिंह कांग जी, संतोख सिंह, जसबीर कौर नृत्य से, गायन निर्णायक मंडल की भूमिका में तुलसी अनुपम जी, अनिल शर्मा जी, इसी तरह से चित्र कला निर्णायक मंडल की भूमिका में मौजूद गिरजा शंकर को अंगवस्त्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
कुणाल मॉयल और अमित लढा ने पूरे कार्यक्रम में बतौर मंच संचालन की भूमिका अदा की।
अंत में मुख्यतिथि डॉ.शमीम शर्मा ने अपने वक्तव्य के माध्यम से इस पूरे “अनुभाव रंग महोत्सव” के आयोजन, व्यवस्थित ढंग से सम्पूर्ण किए जाने पर मुख्यत के.एल. थियेटर के निदेशक कर्ण लढा व के.एल. थियेटर की पूरी टीम को बधाई दी और कहा कि इस नाट्य महोत्सव के माध्यम से बहुत से कलाकारों को मंच देने के साथ साथ उन्हें कला के क्षेत्र विशेष काम करने के लिए प्रोत्साहित किया है, मैं भविष्य में भी ऐसी ही उम्मीद करती हूं की के.एल. थियेटर ऐसे ही कार्यक्रम करते रहें और युवाओं को कला के माध्यम से भारतीय संस्कृति से जोड़ने का काम करते रहें।


कार्यक्रम के अंत में के.एल. थियेटर के निदेशक कर्ण लढा ने हरियाणा कला परिषद के निदेशक श्री संजय भसीन जी, अतिरिक्त निदेशक श्री महाबीर गुड्डु, विशेष सहभागी, स्टेज ऐप, संस्कार भारती हरियाणा शाखा सिरसा और जे.सी.डी. विद्यापीठ की प्रबन्ध निदेशक महोदया डॉ. शमीम शर्मा जी के साथ साथ समस्त जे.सी.डी. विद्यापीठ, प्रशासन का तह दिल से आभार प्रकट किया।

परिणाम के अनुसार प्रतिभागियों को इनाम राशि, मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर स्मानित किया गया।

इसके उपरांत तीन दिन चली प्रतियोगिता इंटर-स्कूल और इंटर-कॉलेज परिणाम घोषित किए गए।
पहले इंटर-स्कूल प्रतियोगिता के परिणाम सबके सामने रखे।

समूह नृत्य में

प्रथम – विवेकानन्द बालमंदिर वरिष्ठ माद्यमिक विद्यालय, सिरसा
द्वितीय – शाह सतनाम जी गर्ल्स स्कूल, सिरसा
तृतीय – श्री राम न्यू सतलुज सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सिरसा

एकल नृत्य में
प्रथम – तन्मय, जी. डी गोयनका पब्लिक स्कूल
द्वितीय – महक, विवेकानन्द बालमंदिर वरिष्ठ माद्यमिक विद्यालय
तृतीय – खुशभेज कौर, शाह सतनाम जी गर्ल्स स्कूल, सिरसा

समूह गायन में
प्रथम – शाह सतनाम जी गर्ल्स स्कूल, सिरसा
द्वितीय – राम न्यू सतलुज सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सिरसा

एकल गायन में
प्रथम – युगांतर प्रधान, दा सिरसा स्कूल
द्वितीय – ध्रुव, सेंट जेवियर पब्लिक स्कूल
तृतीय – सुखलीन, जी. डी. गोयनका पब्लिक स्कूल

चित्रकला में
प्रथम – कमल प्रिया, शाह सतनाम जी गर्ल्स स्कूल
द्वितीय – कोमल, शाह सतनाम जी गर्ल्स स्कूल
तृतीय – सूर्यादिता, जी. डी. गोयनका पब्लिक स्कूल

रंगोली में
प्रथम – सविता, जी. डी. गोयनका पब्लिक स्कूल
द्वितीय – गुरूपरिया, शाह सतनाम जी गर्ल्स स्कूल
तृतीय – शरगुन, शाह सतनाम जी गर्ल्स स्कूल

नाटक में
प्रथम – राम न्यू सतलुज सीनियर सेकेंडरी स्कूल

फिर इंटर-कॉलेज प्रतियोगिता के परिणाम सबके सामने रखे जिनमे –

एकल नृत्य में
प्रथम – मधुर, गवर्मेंट नेशनल कॉलेज
द्वितीय – जेसिका, जे.सी.डी. (IBM) कॉलेज
तृतीय – आशियाँ, जे.सी.डी. मेमोरियल कॉलेज

एकल गायन में
प्रथम – दीपक, जे.सी.डी. मेमोरियल कॉलेज
द्वितीय – रवि, जे.सी.डी. मेमोरियल कॉलेज
तृतीय – नवनीत कौर, नेशनल कॉलेज ऑफ एजुकेशन

चित्रकला में
प्रथम – नवतेज़ सिंह, गवर्मेंट नेशनल कॉलेज
द्वितीय – गर्वित, जे.सी.डी. फार्मेशी कॉलेज
तृतीय – विशाल कुमार, जे.सी.डी. मेमोरियल कॉलेज

रंगोली में
प्रथम – अर्चना, नेशनल कॉलेज ऑफ एजुकेशन
द्वितीय – कृष्ण, जे.सी.डी. फार्मेशी कॉलेज
तृतीय – अनिल, जे.सी.डी. मेमोरियल कॉलेज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

डॉ विक्रम मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा किडनी डोनर सम्मान एवं किडनी स्वास्थ्य जागरूकता समारोह का आयोजन

–समारोह में 24 किडनी डोनर्स सम्मानित,  75 प्रतिशत महिलाओं ने अपने सगे संबंधियों को अ…