Home updates दिव्यांगों के प्रति सोच बदलने व उनका मनोबल बढ़ाने की जरूरत : उपायुक्त अजय सिंह तोमर

दिव्यांगों के प्रति सोच बदलने व उनका मनोबल बढ़ाने की जरूरत : उपायुक्त अजय सिंह तोमर

0 second read
0
0
74

उपायुक्त अजय सिंह तोमर व समाजसेवी लक्ष्मी महेश्वरी ने भाई कन्हैया मानव सेवा ट्रस्ट द्वारा बनाए जा रहे स्कूल की रखी नींव

-समाजसेवी लक्ष्मी महेश्वरी द्वारा दान की गई एंबुलेंस को उपायुक्त अजय सिंह तोमर ने दिखाई हरी झंडी

उपायुक्त अजय सिंह तोमर ने कहा कि सभी बच्चों में कोई न कोई प्रतिभा होती है, दिव्यांग बच्चे भी प्रतिभा में किसी से कम नहीं होते, उन्हें सही मार्गदर्शन व प्रोत्साहन देने की जरूरत है। इसलिए अभिभावक भी हिम्मत न हारें और उनकी बेहतर देखभाल व हौसला बढ़ाएं तो कुछ भी असंभव नहीं है। उन्होंने कहा कि नागरिक दिव्यांगों के प्रति अपनी सोच और वातावरण को बदलें ताकि दिव्यांग बच्चों के जीवन में बदलाव आ सके, जिससे वे समाज की मुख्यधारा में जुड़ सकें।
उपायुक्त ने बुधवार को भाई कन्हैया मानव सेवा ट्रस्ट द्वारा आयोजित समारोह में बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम में श्री लक्ष्मी महेश्वरी रंगोली पोर्टफोलियो प्राइवेट लिमिटेड पंचकूला द्वारा भाई कन्हैया आश्रम को एक एंबुलेंस दान की और आश्रम द्वारा जरूरतमंदों के लिए बनाए जा रहे स्कूल के लिए 21 लाख रुपये की राशि देने की घोषणा की। इस अवसर पर नगराधीश अजय सिंह, आश्रम के मुख्यसेवाकार गुरविंद्र सिंह, समाजसेवी संजीव जैन, अमीर चालवा, हरदेव सिंह धजल, भूप सिंह सोनी, ऋषिपाल जिंदल, हरबंश लाल जिंदल, रंजीव गर्ग, राजेश बजाज, बलराज सिंह बाजवा, नरेश सेठी, खुशहाल चंद अग्रवाल, राजेंद्र गनेरीवाला, पवन बंसल, सुनील गुप्ता, मास्टर नसीब सिंह, संजीव शाद, अर्जुन शर्मा, कृष्ण सिंगला, मुकेश मित्तल, विकास छतरिया आदि सेवादार उपस्थित थे। समारोह में बच्चों ने अपने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से सभी का मन मोहा। भाई कन्हैया मानव सेवा ट्रस्ट के मुख्यसेवाकार गुरविंद्र सिंह ने उपायुक्त व समाजसेवी लक्ष्मी महेश्वरी को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के उपरांत उपायुक्त अजय सिंह तोमर व समाजसेवी लक्ष्मी महेश्वरी ने एंबुलेंस को हरी झंडी दिखाई और मोरीवाला में आश्रम द्वारा बनाए जा रहे स्कूल की नींव भी रखी।


उपायुक्त ने भाई कन्हैया मानव सेवा ट्रस्ट द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि भाई कन्हैया मानव सेवा ट्रस्ट से प्रेरणा लेकर बहुत से लोग मानव सेवा के कार्यों में बढ़चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं। मानव सेवा में भाई कन्हैया मानव सेवा ट्रस्ट अग्रणीय है। यह सेवा ट्रस्ट मानव सेवा को समर्पित है। उन्होंने कहा कि किसी भी व्यक्ति द्वारा किया गया छोटा सा सहयोग भी असहाय व गरीब व्यक्ति के जीवन को बदल सकता है। इसलिए जितना हो सके अपने आसपास रहने वाले असहाय व जरूरतमंद व्यक्ति की सहायता अवश्य करें।


आश्रम के मुख्यसेवाकार गुरविंद्र सिंह ने बताया कि ट्रस्ट द्वारा नि:शुल्क एम्बुलैंस सेवा, रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जाता है। इसी दिशा में आश्रम द्वारा आमजन के सहयोग से गांव मोरीवाला में सवा पांच एकड़ में जरूरतमंद व असहाय बच्चों के लिए स्कूल बनाया जा रहा है ताकि ये बच्चे बेहतर शिक्षा ग्रहण कर सभ्य नागरिक बन सकें और अपना भविष्य उज्जवल बना सके। उन्होंने बताया कि भाई कन्हैया मानव सेवा ट्रस्ट द्वारा नि:शुल्क एम्बुलेंस सेवा के माध्यम से अबतक 3800 दुर्घटना ग्रस्त लोगों को तथा 1700 डिलीवरी केसों को अस्पताल पहुंचाने का काम किया जा चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

डॉ विक्रम मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा किडनी डोनर सम्मान एवं किडनी स्वास्थ्य जागरूकता समारोह का आयोजन

–समारोह में 24 किडनी डोनर्स सम्मानित,  75 प्रतिशत महिलाओं ने अपने सगे संबंधियों को अ…