Home साहित्य दर्पण वाद्ययंत्रों के रख-रखाव की जानकारी’ विषय पर हुआ विस्तार-व्याख्यान

वाद्ययंत्रों के रख-रखाव की जानकारी’ विषय पर हुआ विस्तार-व्याख्यान

2 second read
0
0
5

राजकीय महिला महाविद्यालय, सिरसा में संगीत विभाग विषय परिषद के तत्वाधान में ‘वाद्ययंत्रों के रख-रखाव की जानकारी’ विषय से संबंधित विस्तार-व्याख्यान का आयोजन किया गया। यह जानकारी देते हुए महाविद्यालय के जनसंपर्क अधिकारी डा. हरविंदर सिंह ने बताया कि प्राचार्य प्रो. राम कुमार जांगड़ा की अध्यक्षता व संगीत विभागाध्यक्ष एवं संगीत विभाग विषय परिषद के संयोजक प्रो. यादविंदर सिंह के दिशानिर्देशन में आयोजित इस विस्तार व्याख्यान हेतु नई दिल्ली के हरे कृष्णा म्यूजिकल स्टोर के संचालक व वाद्ययंत्र निर्माता श्री आशीष आनन्द ने विस्तार-व्याख्याता के तौर पर शिरकत की। आशीष आनन्द ने सितार के तार डालना, पर्दे बांधना, सितार की ज्वारी इत्यादि विधियों से विस्तारपूर्वक अवगत करवाते हुए हारमोनियम, तबला, तानपुरा, मेंडोलिन व गिटार आदि वाद्ययंत्रों के रख-रखाव से सम्बंधित अन्यन्त महत्त्वपूर्ण, उपयोगी एवं सारगर्भित व्याख्यान की रोचक प्रस्तुति दी। आशीष आनन्द ने छात्राओं को अपने विषय से सम्बंधित सितार वाद्ययंत्र को बजाने के गुर भी सिखाए व छात्राओं को सितार का अभ्यास करने के लिए प्रेरित भी किया। इस अवसर पर डा. के के डूडी, प्रो. यशपाल रोज़, डा. हरविंदर सिंह, डा. दलजीत सिंह, डा. रमनदीप, प्रो. रोहताश, तबला वादक मनोहर लाल इत्यादि ने अपनी उपस्थिति दर्ज़ करवाई।

कार्यक्रम के समापन पर प्राचार्य प्रो. राम कुमार जांगड़ा व प्रो. यादविंदर सिंह ने संगीत विभाग विषय परिषद की ओर से आशीष आनंद को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

विद्यार्थियों में शिक्षा की अलख जगाने के लिए वरच्युस ज्ञान कोष कार्यक्रम का आगाज -भव्य समारोह में 32 जरूरतमंद छात्राओं में निशुल्क पुस्तकों का किया वितरण

अभी उड़ना है ऊंचा पँखो को खोल के रख…. आज किताब दिवस पर डबवाली की प्रमुख सामाजिक संस्थ…