Home updates Point to Point…खबर

Point to Point…खबर

19 second read
0
0
3

? समाचार सुप्रभात?

17 जनवरी, 2021 रविवार
➖➖➖

❇️ मुख्य समाचार

■ प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने विश्‍व के सबसे बडे कोविड टीकाकरण अभियान की शुरूआत की

(इस खबर को आप बुलेटिन के अंत मे विस्तार से पढ़ सकते हैं)

■ टीकाकरण के पहले दिन एक लाख 91 हजार लोगों को टीका लगाया गया

■ प्रधानमंत्री ने स्‍टार्टअप्‍स के लिए एक हजार करोड़ रुपये के स्‍टार्टअप इंडिया सीड फंड योजना की घोषणा की

■ भारत और बांग्लादेश मिलकर शेख मुजीब-उर-रहमान पर एक फिल्म बंग बंधु का निर्माण करेंगे–प्रकाश जावड़ेकर

■ ब्रिसबन क्रिकेट टैस्ट मैच के तीसरे दिन भारत ने पहली पारी में तीन विकेट पर 127 रन बनाये Live

?? राष्ट्रीय

■ देश में कोविड से स्‍वस्‍थ होने की दर बढ़कर 96.56% हुई

■ प्रधानमंत्री आज विभिन्न क्षेत्रों को केवडिया से जोड़ने वाली आठ रेलगाडियों को रवाना करेंगे

■ राज्‍य, पोल्‍ट्री उत्‍पादों की बिक्री पर रोक लगाने के अपने फैसलों पर पुनर्विचार करें–मछलीपालन, पशुपालन और डेयरी मंत्रालय

■ लौह खनिज नीति-2021 दस फरवरी से लागू हो जाएगी

■ कोविड टीकाकरण की शुरूआत देश के लिए यादगार दिन–जे.पी. नड्डा

?अंतरराष्ट्रीय

■ कोविड-19 का टीका विकसित करने पर नेपाल की ओर से भारत को शुभकामनाएं

■ इंडोनेशिया में आये एक शक्तिशाली भूकंप में कम से कम 42 लोगों की मौत

■ 51वां भारतीय अंतर्राष्‍ट्रीय फिल्‍म महोत्‍सव कल पणजी में शुरू हुआ। पणजी के श्‍यामा प्रसाद मुखर्जी स्‍टेडियम में आयोजित उद्घाटन समारोह में सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर, गोवा के मुख्‍यमंत्री प्रमोद सावंत और कन्‍नड़ फिल्‍म अभिनेता सुदीप की उपस्थिति में यह समारोह आयोजित किया गया। इस वर्ष फिल्‍मोत्‍सव का आयोजन कोविड-19 महामारी को ध्‍यान में रखकर हाईब्रिड तरीके से किया जा रहा है और फिल्‍मों के प्रत्‍यक्ष प्रदर्शन के साथ-साथ उन्‍हें वर्चुअल तरीके से भी दिखाया जा रहा है।

■ कोरोना के मद्देनजर बांग्‍लादेश सरकार ने सभी स्‍कूलों को बंद रखने की तारीख 30 जनवरी तक बढ़ा दी

■ पाकिस्‍तान स्थित लश्‍करे तैयबा और लश्कर-ए-झंगवी के साथ आई एस आई एल सिनाई पेनिनसुला आतंकवादी संगठनों की सूची में बरकरार

■ उत्तर कोरिया ने पनडुब्बी से छोड़े जाने वाले बैलिस्टिक प्रक्षेपास्‍त्र का प्रदर्शन किया

?? राज्य समाचार

■ शहीद हुए पुलिस कर्मियों के लिए अनुग्रह राशि बढ़ाकर 50 लाख रुपये की गई–अमित शाह

■ मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने स्वास्थ्य और अग्रिम पंक्ति के कार्यकर्ताओं के प्रयासों का स्मरण किया

■ मिजोरम में भी कोविड-19 टीकाकरण अभियान शुरु

■ तेलंगाना के स्वास्थ्य मंत्री ई. राजेन्द्र ने दवा की पहली खुराक ली

■ रक्षामंत्री ने सेना की केन्द्रीय कमान अस्पताल के आधुनिकतम भवन की आधारशिला रखी

☂️ मौसम

■ दिल्‍ली में आज सुबह घना कोहरा छाया रहेगा। न्यूनतम तापमान 7℃ और अधिकतम तापमान 21℃ के आसपास रहेगा।


•समाचार विस्तार•

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने विश्‍व के सबसे बडे कोविड टीकाकरण अभियान की शुरूआत की

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने कहा है कि भारत का कोविड टीकाकरण अभियान मानवीय सिद्धांतों पर आधारित है। उन्‍होंने कहा कि इसमें उन लोगों को प्राथमिकता दी जाएगी जिन्‍हें संक्रमण का सबसे अधिक खतरा है। कल दुनिया के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान का शुभारंभ करते हुए श्री मोदी ने कहा कि कोरोना टीका पहले उन लोगों को दिया जाएगा जिन्‍हें इसकी सबसे अधिक आवश्‍यकता है।
श्री मोदी ने कहा कि टीकाकरण अभियान के पहले चरण में तीन करोड़ लोगों को टीका लगाया जाएगा। उन्‍होंने कहा कि दूसरे चरण में 30 करोड़ लोगों को टीके लगाए जाएंगे। प्रधानमंत्री ने पिछले कई महीनों से कोरोना टीका बनाने में लगे वैज्ञानिकों की सराहना की। उन्‍होंने कहा कि इतने कम समय में देश में दो टीके तैयार करना गर्व की बात है। प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत में बने टीके विदेशी टीकों से सस्‍ते हैं, लेकिन उनकी गुणवत्‍ता में कोई कमी नहीं हैं।

श्री मोदी ने कहा कि टीके की दो खुराक देना जरूरी है और इन दोनों के बीच लगभग एक महीने का अंतर होना चाहिए। टीके की दूसरी खुराक के दो सप्‍ताह बाद प्रतिरक्षक क्षमता विकसित हो जाएगी। प्रधानमंत्री ने दवाई भी, कड़ाई भी का मंत्र दिया। उन्‍होंने लोगों से आग्रह किया कि वे पहली खुराक लेने के बाद मास्‍क का इस्‍तेमाल करने और सुरक्षित दूरी बनाये रखने में लापरवाही न बरतें।

श्री नरेन्‍द्र मोदी ने कहा कि भारत, आत्‍मविश्‍वास और आत्‍मनिर्भरता के साथ कोविड महामारी से निपटा है। महामारी के दौरान स्‍वास्‍थ्‍यकर्मियों और संक्रमण के जोखिम की आशंका वाले अन्‍य कर्मचारियों के सामने आई मुश्किलों का जिक्र करते हुए वे काफी भावुक हो गए। उन्‍होंने कहा कि भारत इस महामारी से जिस तरह निपटा उसकी दुनियाभर में प्रशंसा हुई है। श्री मोदी ने कहा कि भारत ने दुनिया के सामने यह उदाहरण भी पेश किया है कि केंद्र, राज्‍य सरकारें, स्‍थानीय निकाय और सरकारी तथा गैर-सरकारी संगठन किस तरह मिलजुल कर काम कर सकते हैं।

स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री डॉक्‍टर हर्षवर्धन दिल्‍ली के एम्‍स में टीकाकरण अभियान के शुभारंभ कार्यक्रम में शामिल हुए। सबसे पहले एक सफाईकर्मी को टीका लगाया गया। संस्‍थान के निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया और नीति आयोग के सदस्‍य डॉ. विनोद पॉल ने भी टीका लगवाया। डॉक्‍टर हर्षवर्धन ने कहा कि देश लोगों की भागीदारी के साथ कोविड के खिलाफ लड़ाई में सफल रहेगा।

♓ हरियाणा न्यूज

?️चंडीगढ़- हरियाणा में वैक्सीनेशन कैंपेन:राज्य में 77 सेंटर्स पर हेल्थ वर्करों को लगाया गया मंगल टीका, कैथल में किसानों ने किया हंगामा

?️गुरुग्राम- कोविड 19 का वैक्सीनेशन कैंप:गुरुग्राम में सफाई कर्मचारी राधा को लगा पहला इंजेक्शन, उनके बाद CMO ने लगवाया टीका, बोले- कोई दिक्कत नहीं हुई

?️फतेहाबाद: हरियाणा में किसानों का शक्ति प्रदर्शन, फतेहाबाद में लघु सचिवालय के सामने डटे तीन हजार किसान

?️चंडीगढ़: हाईकोर्ट ने कहा- साधु-संन्यासियों के लिए रात्रि शेल्टर होम की व्यवस्था करे सरकार

?️चंडीगढ़: हरियाणा में ग्राम सचिव की भर्ती परीक्षा रद्द, अगले आदेशों तक रोक

?️चंडीगढ़: मानेसर भूमि घोटालेे के आरोपित पूर्व आइएएस ढिल्लों की याचिका पर सीबीआइ को नोटिस

?️चंडीगढ़: हरियाणा में खेल व स्कूल विशेष सहायकों की नियुक्ति रद, नए सिरे से होगी भर्ती

?️नारनौल- किसान ध्यान दें:‘मेरी फसल-मेरा ब्यौरा’ पोर्टल पर पंजीकरण के लिए इस बार परिवार पहचान पत्र होगा अनिवार्य : उपायुक्त

?️चंडीगढ़- कोहरे की चपेट में हरियाणा:अम्बाला देश के सबसे ज्यादा धुंध वाले शहरों में, करनाल में दिन का पारा भी सामान्य से 90 नीचे, 4.2 डिग्री पारे के साथ हिसार सबसे ठंडा

?️हिसार- बैठक:हरियाणा प्राइवेट स्कूल संघ ने पहली से आठवीं तक के स्कूल खोलने की मांग की

?️रोहतक- विधायक बतरा से मिले अभिभावक:बोले-पूरे साल से ऑनलाइन क्लास चल रही, फिर भी स्कूल बिल्डिंग और डायरी फंड मांग रहा

?️फरीदाबाद- निकिता हत्याकांड:हाईकोर्ट में पुलिस की जांच प्रणाली पर आरोपियों ने उठाए सवाल, डीजी की निगरानी में दोबारा जांच की मांग

?️चंडीगढ़- दुष्यंत की हुड्‌डा को चुनौती:बोले- दम है तो बजट सत्र में लाएं अविश्वास प्रस्ताव, कृषि बिलों पर जल्द समाधान की उम्मीद जताई

?️चंडीगढ़- सूखा राहत एवं बाढ़ नियंत्रण बोर्ड की बैठक:बाढ़ व सूखे से बचाने को प्रदेश में 245 करोड़ रु. की 218 नई योजनाओं को सीएम की मंजूरी

?️कैथल- कोरोना वैक्सीनेशन में हंगामा:कैथल में वेक्सीनेशन सेंटर पर विधायक के खिलाफ भाकियू नेताओं ने नारे लगाए, सेंटर चेंज; सामान उठाकर जाते दिखे सेहत कर्मी, कैथल शहर के जाट शाइनिंग स्टार स्कूल में विधायक लीला राम को करना था वैक्सीनेशन कार्यक्रम का शुभारंभ

?️अंबाला: ऑक्सीजन सपोर्ट पर अस्पताल पहुंचे मंत्री विज, बढ़ाया को-वैक्सीन लगवाने वाले योद्धा का हौसला

?️झज्जर: 19 को सरकार के साथ मीटिंग में नहीं निकला हल तो करेंगे किसान 26 जनवरी की तैयारियां

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

श्री अरोड़वंश युवा मंच ने लगाया निशुल्क स्वास्थ्य शिविर, 102 मरीजों ने करवाई जांच

श्री अरोड़वंश सभा डबवाली द्वारा संचालित श्री अरोड़वंश युवा मंच द्वारा सभा प्रधान परमजीत सेठी…