Home News Point जी.एन .आई.ए में बड़े जोश और उत्साह से हुआ चुनाव प्रक्रिया का आयोजन

जी.एन .आई.ए में बड़े जोश और उत्साह से हुआ चुनाव प्रक्रिया का आयोजन

0 second read
0
0
57

जी.एन .आई.ए में बड़े जोश और उत्साह से हुआ चुनाव प्रक्रिया का आयोजन

अभोली स्थित गुरु नानक इंटरनेशनल अकादमी हमेशा ही अपने स्कूल के बच्चों को जीवन के हर एक क्षेत्र में आगे बढ़ाने में प्रयासरत रहता है। जिसमें एक और कदम आगे बढ़ाते हुए अकादमी में स्टूडेंट स्कूल गवर्निंग बोर्ड के चुनाव करवाए गए। चुनाव प्रक्रिया में स्कूल के चारों सदनों डेजी हाऊस, जैसमीन हाऊस , लोटस हाऊस तथा रोज हाऊस के हेडबॉय ,हेडगर्ल ,वॉइस हेडबॉय, वॉइस हेडगर्ल, कैप्टन और वाइस कैप्टन के लिए बच्चे नामांकित किए गए। इन बच्चों का स्कूल प्रधानाचार्या तथा अध्यापक दिनेश व विक्रम सिंह द्वारा साक्षात्कार लिया गया और उसके आधार पर उम्मीदवार बच्चों का चुनाव हुआ। चारों सदनों के कैप्टन तथा वाइस कैप्टन के उम्मीदवारों ने स्कूल सभा में अपने आपको प्रस्तुत किया और सभी बच्चों से वोट देने की अपील की। चुनाव प्रक्रिया में छठी से बारहवीं तक सभी सदनों के बच्चों ने बड़े उत्साह से भाग लिया।इस चुनाव प्रक्रिया के दौरान स्कूल प्रधानाचार्या जी ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि इस चुनाव प्रक्रिया का उद्देश्य किसी प्रकार की राजनीतिक भावना को बढ़ावा देना नहीं है, बल्कि चुनाव प्रक्रिया के माध्यम से बच्चों में नेतृत्व, अनुशासन व मिलजुल कर काम करने की भावना विकसित करना है ताकि वह अपने सदन एवं स्कूल के स्तर को ऊंचा उठाने में अपना योगदान दे सकें। इस प्रक्रिया के माध्यम से सभी बच्चे अपने समाज के लिए सही प्रतिनिधि चुनने में भी सक्षम होते हैं।
इस चुनाव प्रक्रिया के दौरान स्कूल प्रबंध कमेटी के सदस्य श्री सुभाष बजाज, गुलशन बजाज, तथा करण बजाज भी उपस्थित रहे और सभी बच्चों को अपना आशीर्वाद दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

श्री अरोड़वंश युवा मंच ने लगाया निशुल्क स्वास्थ्य शिविर, 102 मरीजों ने करवाई जांच

श्री अरोड़वंश सभा डबवाली द्वारा संचालित श्री अरोड़वंश युवा मंच द्वारा सभा प्रधान परमजीत सेठी…