Home News Point नारी समाज का आधार है, वो स्वस्थ रहेगी तो घर आंगन भी स्वस्थ रहेगा। नारी ही जीवन का पूर्ण चक्र है जिसमे सृजन, पालन और परिवर्तन की क्षमता है:- डॉ दीपिका जिंदल

नारी समाज का आधार है, वो स्वस्थ रहेगी तो घर आंगन भी स्वस्थ रहेगा। नारी ही जीवन का पूर्ण चक्र है जिसमे सृजन, पालन और परिवर्तन की क्षमता है:- डॉ दीपिका जिंदल

0 second read
0
0
109

वरच्युस क्लब इंडिया की महिला विंग द्वारा रविवार को स्थानीय श्री वैष्णो देवी मन्दिर के प्रांगण में महिला स्वास्थ्य जागरूकता व परामर्श शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में 65 महिलाओं की स्वास्थ्य जांच की गई व उन्हें निशुल्क दवाएं देने के साथ-साथ इलाज से संबंधित उचित परामर्श दिया गया।


शिविर के शुभारंभ अवसर पर डॉ दीपिका जिंदल ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। संबोधन मेें उन्होंने कहा कि नारी समाज का आधार है, वो स्वस्थ रहेगी तो घर आंगन भी स्वस्थ रहेगा। नारी ही जीवन का पूर्ण चक्र है जिसमे सृजन, पालन और परिवर्तन की क्षमता है। इस मौके पर विशेष अतिथि डिस्ट्रिक्ट वाइस गवर्नर लायन सुधा कामरा ने अपने उद्बोधन में कहा कि नारी शक्ति की प्रतीक है, उसे अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक होना होगा। नारी की तो रसोई में ही औषधियों का खजाना है । उसके द्वारा तैयार किया भोजन और उसकी दुआ ही दवा बन जाती है। उन्होंने सराहनीय प्रकल्प के लिए वरच्युस महिला विंग की खूब सराहना की।
स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ शैली सिह ने कहा रोगी को डॉक्टर से कुछ भी छिपाना नही चाहिये बल्कि अपनी समस्या के बारे में खुले भाव से चर्चा करके समय रहते इलाज करवाना चाहिए। अधिकतर नारियों का स्वभाव ही ऐसा है कि वो घर परिवार की पीड़ा को अंदर ही अंदर दबा लेती है जो बीमारी का रूप धारण करती है।


वहीं, शिविर में पहुंचे अतिथियों व अन्य लोगों का स्वागत कोआर्डिनेटर रिपुदमन शर्मा ने व मंच संचालन आज के शिवर की प्रकल्प प्रमुख माही ग्रोवर ने किया। क्लब प्रधान मनोज शर्मा ने क्लब की गतिविधियों के बारे में जानकारी दी। महिला विंग की पीआरओ रितु आर्टिस्ट ने सबका धन्यवाद करते हुए कहा कि क्लब की महिला विंग ने इस शिवर के साथ ही “सहेली” नामक प्रकल्प का आगाज किया है। भविष्य में इस प्रकल्प के तहत स्लम एरिया व ग्रामीण क्षेत्र में महिलाओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया जाएगा। इस अवसर पर श्री वैष्णो देवी मंदिर प्रबंधक समिति को समाज में अमूल्य योगदान हेतु वरच्युस अवार्ड से सम्मानित किया गया।


इस अवसर पर सीमा गर्ग, डा. ऊषा, चंदन अरोड़ा ,पूजा खरब, स्वर्णलता, प्रकल्प प्रमुख डॉक्टर निर्मला नागपाल ,मधु कोचर, सुदेश शर्मा, मंजू मोंगा, डॉ सुनैना सेठी, वरच्युस प्रबधक समिति के सदस्य तरसेम गर्ग, परमजीत कोचर, सन्तोष शर्मा, जितेंद शर्मा, चीफ कोऑर्डिनेटर, सोनू बजाज, नवदीप चलाना, वरिष्ठ उपप्रधान, हरदेव गोरखी, सचिव रमेश सेठी, पीआरओ नरेश शर्मा, संजीव शाद, लवलीन नागपाल, डॉ बीर चन्द गुप्ता, अभय सूर्या, वेद प्रकाश भारती, प्रणव ग्रोवर, ज्ञानी ज्ञान सिह, सुमित अनेजा, वीरेंद्र कुमार, डॉ भूषण गोयल, मुकेश बांसल, प्रवीन मोंगा, हैप्पी मोंगा व विकास जिंदल व अन्य लोग मौजूद थे।

चित्र

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

श्री अरोड़वंश युवा मंच ने लगाया निशुल्क स्वास्थ्य शिविर, 102 मरीजों ने करवाई जांच

श्री अरोड़वंश सभा डबवाली द्वारा संचालित श्री अरोड़वंश युवा मंच द्वारा सभा प्रधान परमजीत सेठी…