Home News Point लायंस क्लब अक्स द्वारा 25 फरवरी को आयोजित होने वाले “अक्स आशीर्वाद सामूहिक कन्यादान समारोह” मे भिवानी की बजेगी शहनाई, मोगा और बठिंडा के कलाकार करवाएंगे विरासत से रुबरु

लायंस क्लब अक्स द्वारा 25 फरवरी को आयोजित होने वाले “अक्स आशीर्वाद सामूहिक कन्यादान समारोह” मे भिवानी की बजेगी शहनाई, मोगा और बठिंडा के कलाकार करवाएंगे विरासत से रुबरु

5 second read
0
0
105

25 फरवरी को संस्कृति, सभ्यता और विरासत मेला थीम पर आयोजित होगा सामूहिक विवाह समारोह

लायंस क्लब अक्स द्वारा 25 फरवरी को आयोजित होने वाला चौथा अक्स आशीर्वाद सामूहिक कन्यादान समारोह इस बार होगा खास

भिवानी की बजेगी शहनाई, मोगा और बठिंडा के कलाकार करवाएंगे विरासत से रुबरु

_गुजरात का लहंगा, लुधियाना की सिलाई मशीन, गाज़ियाबाद का फर्नीचर, यमुनानगर और बठिंडा के बर्तन होंगे स्त्रीधन में शामिल_

डबवाली :tothepointshaad
लायंस क्लब अक्स द्वारा 25 फरवरी को आयोजित होने वाला चौथा अक्स आशीर्वाद सामूहिक कन्यादान समारोह भव्य, दिलकश और हर लिहाज से अनूठा होगा। 51 वालंटियर्स ने इस आयोजन में कार्य करना आरंभ कर दिया है वहीं 25 फरवरी को 150 से ज्यादा स्वयंसेवक और इस कार्य में जुड़ेंगे। चौटाला रोड पर स्थित ओम होटल में घरातियों, बरातियों तथा अतिथियों की आवभगत के लिए शानदार इंतजामात किए हैं तो वहीं हर विवाह को विधि विधान और रस्मो रिवाज के साथ संपन्न करने के लिए व्यापक प्रबंध कर लिये हैं। हर नव विवाहित युगल को स्त्री धन के रूप में डबलबैड बाक्स वाला, 11 सूट, लहंगा, सोने की नोज़पिन, चांदी की पायल, आर्टिफिशियल ज्वेलरी, संदूक पेटी, चार कुर्सियां, मेज, सिलाई मशीन, पंखा, प्रैस, 51 बर्तन का सेट, डबल कंबल, बेड शीट्स, खेस, गद्दे, सिरहाने, मिठाई, पांच-पांच पौधे एवं गमले सहित घरेलू जरूरत का अन्य सामान स्त्रीधन उपहार के रूप में इलाका वासियों के सहयोग से दिया जाएगा।
क्लब संस्थापक सतीश जग्गा की परिकल्पना पर संजीव शाद के मार्गदर्शन में विवाह समारोह को संस्कृति, सभ्यता और विरासत मेला थीम पर आधारित करते हुए प्रबंध किया है कि बारातियों, घरातियों तथा अतिथियों का अभिनंदन भिवानी से नौ सदस्य शहनाई वादक दल करेगा। मोगा से शिल्प कलाकार हरबंस सिंह बलवंत सिंह अपनी टीम के साथ अपनी शिल्प कला से के माध्यम से बने कलाकृतियों के जरिए पुरातन विरासत से रूबरू करवाएंगे। वही बठिंडा से रणधीर सिंह धुन्ना एंड पार्टी इस विरासत मेला को अपनी प्रदर्शनी से और अधिक रोचक, प्रभावी तथा जानकारी से भरपूर बनाएंगे। मास्टर मलकीत सिंह डबवाली अपनी टीम के साथ पुरातन गीत संगीत वाद्य यंत्रों को प्रदर्शित कर संगीत बजाने वाले यंत्रों की यात्रा के बारे में जानकारी देंगे।
—-खाद्य प्रसंस्करण लगाएगी कंपनी
विरासत मेला पंडाल में आर्गेनिक नेचुरल एग्रो लिमिटेड प्रदर्शनी लगाएगी कि पुराने समय में जैविक तरीके से खाद्य प्रसंस्करण कैसे बीमारी रहित खाद्य तेल एवं अन्य भोजन प्रबंधन करता था। शिवम आर्ट गैलरी द्वारा स्वप्न थीम पर चित्रकला प्रदर्शनी भी लगाई जायेगी और पेंसिल आर्ट की कला से मौके पर भी चित्र उकेरे जाएंगे। भव्य विवाह उत्सव में दीप म्यूजिकल ग्रुप के बिंटू कुमार एवं साथियों के सात सदस्यीय दल के संगीत वाद्य यंत्रों की थाप पर मलोट से रवि गिल, वंदना वाणी डबवाली, रसदीप-जसदीप, सुल्तान गिल, बेबी हर हुनर, सोनी ब्रदर्स, विजय नूर तथा और भी बहुत से कलाकार सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देंगे। To The Point Shaad

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

श्री अरोड़वंश युवा मंच ने लगाया निशुल्क स्वास्थ्य शिविर, 102 मरीजों ने करवाई जांच

श्री अरोड़वंश सभा डबवाली द्वारा संचालित श्री अरोड़वंश युवा मंच द्वारा सभा प्रधान परमजीत सेठी…