Home News Point वरच्युस क्लब द्वारा द्वारा गत रात्रि वरच्युस भवन में क्लब की प्रबधक समिति के वरिष्ठ सदस्य परमजीत कोचर व जितेंद्र शर्मा के सरकारी नौकरी से सेवानिवृत्त होने पर ‘लम्हे नामक सम्मान समारोह रखा गया

वरच्युस क्लब द्वारा द्वारा गत रात्रि वरच्युस भवन में क्लब की प्रबधक समिति के वरिष्ठ सदस्य परमजीत कोचर व जितेंद्र शर्मा के सरकारी नौकरी से सेवानिवृत्त होने पर ‘लम्हे नामक सम्मान समारोह रखा गया

1 second read
0
0
93

डबवाली
नगर की प्रमुख सामाजिक संस्था वरच्युस क्लब द्वारा द्वारा गत रात्रि वरच्युस भवन में क्लब की प्रबधक समिति के वरिष्ठ सदस्य परमजीत कोचर व जितेंद्र शर्मा के सरकारी नौकरी से सेवानिवृत्त होने पर ‘लम्हे नामक सम्मान समारोह रखा गया। इसमें सबसे पहले क्लब प्रधान मनोज शर्मा ने सभी सदस्यों व अतिथियों का स्वागत किया।


इस मौके पर एलुमनाई एसोसिएशन के प्रधान नीरज जिंदल ने कहा कि एक शिक्षक व बैंक अधिकारी ने अपने-अपने कार्यक्षेत्र में अपनी सेवाओं को बखूबी निभाया है और समाज सेवा में भी सदैव अग्रणी भूमिका निभाई है। सेवानिवृत्त होने के बाद समाज को इनकी सेवाओं से और लाभ मिलेगा। शिक्षाविद वेद भारती ने कहा कि जो भी किरदार हमे समाज में मिलता है उसे हमें मेहनत व लग्न के साथ कर्मठता से निभाना चाहिए। वंदना वाणी व जसदीप गिल ने आपने गीतों से कार्यक्रम को नया मुकाम दिया जबकि सोनू बजाज, राजेश जैन व प्रेम गुप्ता ने भी अपने विचार सांझे करते हुए शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर परमजीत कोचर ने कहा हम लोग जब समाज सेवा या किसी संस्था से जुड़ते हैं तो उसका प्रभाव हमारे कार्य क्षेत्र पर भी पड़ता है। हम आपने कर्मक्षेत्र में कर्मशील बन कर अपने किरदार को तन्मयता से निभाते हैं। जितेंद्र शर्मा ने कहा कि एक शिक्षक होना मेरे जीवन का बहुत बड़ा सौभग्य है। शिक्षार्थ से सेवार्थ तक ही जीवन का फलसफा है। हमारे जीवन मे वरच्युस शब्द का बड़ा महत्व है व संस्था ही हमे मानवता की सेवा की ओर प्रेरित करती है। इस अवसर पर क्लब के वरिष्ठ उपप्रधान रमेश सेठी का जन्मदिन भी मनाया गया। दोनो सदस्यों को क्लब की ओर से उनकी सेवाओं को लेकर सम्मानित भी किया।

मंच संचालन संजीव शाद ने किया जबकि चीफ कोर्डिनेटर नरेश शर्मा ने ‘चलते-चलते मेरे ये गीत याद रखना… गा कर सभी का धन्यवाद किया। इस अवसर पर संतोष शर्मा, सुमित अनेजा, अमित खरब, सुखविंदर चंदी, अमित मेहता, डॉ बीर चन्द गुप्ता, नवदीप चलाना, हरदेव गोरखी, जितेंद्र जीतू, लवलीन नागपाल, प्रवीन कुमार, विजय बांसल, परमजीत लभु सेठी, नवदीप बांसल, मनोज नंदीशाला, मनोहर लाल ग्रोवर, भारत भूषण वधवा, अरविंदर मोंगा, अजय ग्रोवर, गिफ्टी गिल, डॉ अश्विनी सचदेवा, सीनियर मैनेजर पंजाब नेशनल बैंक आशीष गर्ग भी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

डॉ विक्रम मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा किडनी डोनर सम्मान एवं किडनी स्वास्थ्य जागरूकता समारोह का आयोजन

–समारोह में 24 किडनी डोनर्स सम्मानित,  75 प्रतिशत महिलाओं ने अपने सगे संबंधियों को अ…