Home News Point जीसीडब्ल्यू सिरसा में हुआ कविता पाठ व विचार गोष्ठी का आयोजन

जीसीडब्ल्यू सिरसा में हुआ कविता पाठ व विचार गोष्ठी का आयोजन

0 second read
0
1
330

आज़ादी का अमृत महोत्सव श्रृंखला 15 अगस्त 2021 से है जारी  15 अगस्त 2022 को होगा समापन समारोह


सिरसा: 13 अगस्त:
राजकीय महिला महाविद्यालय, सिरसा में आज़ादी के 75 वर्षों को समर्पित आज़ादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रमों की श्रृंखला 15 अगस्त 2021 से अनवरत जारी है जिसकी निरंतरता में महाविद्यालय के अंग्रेजी, हिंदी, पंजाबी विभागाध्यक्षों प्रो. मोनिका गिल, प्रो. निर्मला रानी, प्रो. कपिल कुमार सैनी, डा. हरविंदर सिंह, सांस्कृतिक समिति संयोजक डा. यादविंदर सिंह, एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी प्रो. अंकिता मोंगा व महिला प्रकोष्ठ प्रभारी डा. रुपिंदर कौर के संयुक्त संयोजन में कविता पाठ एवं विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया।

महाविद्यालय के जनसंपर्क अधिकारी डा. हरविंदर सिंह ने यह जानकारी देते हुए बताया कि प्राचार्य प्रो. राम कुमार जांगड़ा की अध्यक्षता में संपन्न हुए इस कार्यक्रम में छात्राओं ने देश भक्ति, राष्ट्र प्रेम, स्वतन्त्रता संग्राम, स्वतन्त्रता सेनानियों व राष्ट्र की आन बान शान तिरंगा ध्वज के सम्मान में शाईन, रवीना, गीतिका, प्रतिभा, पिंकी, आस्था, पूजा इत्यादि छात्राओं ने कविताओं व विचारों की ख़ूबसूरत एवं भावपूर्ण प्रस्तुतियां दीं। विचार गोष्ठी में प्रो. मोनिका गिल, प्रो. निर्मला रानी, प्रो. कपिल कुमार सैनी, डा. हरविंदर सिंह, डा. यादविंदर सिंह, प्रो. अंकिता मोंगा इत्यादि ने भी आज़ादी का अमृत महोत्सव के विभिन्न पक्षों पर अपने विचार व्यक्त किए। अपने अध्यक्षीय संबोधन में प्राचार्य प्रो. राम कुमार जांगड़ा ने स्वतन्त्रता संग्राम के विभिन्न पहलुओं, जाने-अनजाने क्रांतिवीरों का स्मरण करते हुए देश द्वारा आज़ादी उपरांत 75 वर्षों में अर्जित उपलब्धियों से भी अवगत करवाया। उन्होंने उपस्थितजन को राष्ट्र ध्वज के प्रति सम्मान व्यक्त करने व देश भक्ति के प्रति समर्पित रहने का आह्वान किया। इस अवसर पर प्रो. यशपाल रोज, डा. हरविंदर सिंह, प्रो. मोनिका गिल, प्रो. अंकिता मोंगा, डा. यादविंदर सिंह, डा. दलजीत सिंह, प्रो. किरण कालड़ा, प्रो. रितु, प्रो. निर्मला रानी, प्रो. कपिल कुमार सैनी, प्रो. सविता दहिया, सेवादार सोहन सिंह इत्यादि ने अपनी उपस्थिति दर्ज़ करवाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

सख़्त राहों में आसां सफर लगता है ये मेरी मां की दुआओं का असर लगता है- डॉ वेदप्रकाश भारती

  मां ममता की मूर्त है और त्याग और तप की देवी है, मां की ममता में कोई मिलावट नहीं होत…