छत्रपति सम्मान-2024 से अलंकृत होंगे परंजॉय गुहा ठाकुरता
सिरसा: 29 नवंबर:
साहित्यिक-सामाजिक सरोकारों को समर्पित संस्था ‘संवाद सिरसा’ द्वारा शहीद पत्रकार राम चंद्र छत्रपति की शहादत दिवस को समर्पित कार्यक्रम ‘छत्रपति स्मृति समारोह’ एक दिसंबर 2024 को प्रातः साढ़े दस पंचायत भवन, सिरसा में आयोजित किया जा रहा है। संस्था के संयोजक परमानन्द शास्त्री तथा सह संयोजक डा. हरविंदर सिंह सिरसा ने बताया कि आयोजन से सम्बंधित तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया है। ज्ञातव्य है कि इस कार्यक्रम में देश के वरिष्ठ पत्रकार एवं प्रख्यात अर्थशास्त्री परंजॉय गुहा ठाकुरता को ‘छत्रपति सम्मान-2024’ से अलंकृत किया जाएगा। इसके बाद वे ‘भारतीय राजनीति, अर्थनीति और सोशल मीडिया’ विषय पर व्याख्यान देंगे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ कवि-कथाकार हरभगवान चावला करेंगे। डा.हरविंदर सिंह सिरसा ने बताया कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस कार्यक्रम में हरियाणा के विभिन्न जिलों से पत्रकार, चिंतक, लेखक तथा सामाजिक कार्यकर्ता शामिल होंगे। कार्यक्रम आयोजन समिति के सदस्यों परमानन्द शास्त्री, हरविंदर सिंह, अंशुल छत्रपति, सुरजीत सिरड़ी, सुरेश बरनवाल, वीरेंदर भाटिया, सुरजीत रैणु, कुलवंत सिंह, सुशील कुमार ने सिरसा व आस-पास के तमाम संवेदनशील नागरिकों से कार्यक्रम में शामिल होने का सादर अनुरोध किया है।