Home News Point आरकेडीएक्स टाक में  सितम्बर माह के अंदर विभिन्न मुद्दों पर HPS सीनियर सेकेंडरी स्कूल, शेरगढ़ के सातवीं कक्षा के छात्र अशमीत अपने विचार प्रस्तुत करेगा|  

आरकेडीएक्स टाक में  सितम्बर माह के अंदर विभिन्न मुद्दों पर HPS सीनियर सेकेंडरी स्कूल, शेरगढ़ के सातवीं कक्षा के छात्र अशमीत अपने विचार प्रस्तुत करेगा|  

0 second read
0
0
137

इसमें छठी कक्षा से लेकर के 12वीं कक्षा तक के देश विदेश के विद्यार्थी भाग ले सकते हैं|

आरकेडीएक्स टाक जोकि एक आईएसओ सर्टिफाइड अंतरराष्ट्रीय संस्था है और शिक्षा जगत में अपने विचार प्रस्तुत करने के लिए एक खुला मंच प्रदान करता है| ऐसी संस्था के द्वारा जहां शिक्षकों व शिक्षा से जुड़े, लेखकों वक्ताओं के लिए मंच प्रदान करता है वही आरकेडीएक्स टाक में आरकेडीएक्स टॉप जूनियर शो का प्रारंभ हाल ही में देश विदेश के प्रतिभाशाली बच्चों का चुनाव कर उन्हें अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए एक और संगठन प्रारंभ किया है| इसमें छठी कक्षा से लेकर के 12वीं कक्षा तक के देश विदेश के विद्यार्थी भाग ले सकते हैं|

ऐसे सभी विद्यार्थी जिनका चुनाव किया जाएगा वह राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शिक्षा से जुड़े विषयों पर, शिक्षा में क्या बदलाव चाहते हैं आदि-आदि विषयों पर अपने विचार बेबाकी से रख सकेंगे| इसी क्रम में एसपीएस सीनियर सेकेंडरी स्कूल, शेरगढ़ के सातवीं कक्षा के अशमीत मोटन सुपुत्र राम करण मोटन का चुनाव किया गया है| सितंबर माह के अंदर विभिन्न मुद्दों पर अशमीत अपने विचार प्रस्तुत करेगा|

अशमीत का इस मंच पर अपने विचार प्रस्तुत करने के लिए चुना जाना विद्यालय परिवार  के लिए एक बहुत बड़ी उपलब्धि है| साथ ही साथ यह डबवाली क्षेत्र के प्रतिभावान विद्यार्थियों के लिए एक प्रेरणा का काम करेगा| इसके लिए समूचे स्टाफ को तथा अशमीत के परिवार को विद्यालय प्रबंधक समिति हार्दिक शुभकामनाएं देती है| आने वाले समय में और भी विद्यार्थी भी विद्यालय का तथा शहर का नाम रोशन करेंगे|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

सख़्त राहों में आसां सफर लगता है ये मेरी मां की दुआओं का असर लगता है- डॉ वेदप्रकाश भारती

  मां ममता की मूर्त है और त्याग और तप की देवी है, मां की ममता में कोई मिलावट नहीं होत…