Home updates महात्मा गांधी लोक प्रशासन संस्थान क्षेत्रीय केंद्र बठिंडा के तत्वाधान में पंजाब राज्य सूचना आयोग द्वारा प्रायोजित सूचना के अधिकार 2005 पर एक दिवसीय वर्कशाप का आयोजन किया गया

महात्मा गांधी लोक प्रशासन संस्थान क्षेत्रीय केंद्र बठिंडा के तत्वाधान में पंजाब राज्य सूचना आयोग द्वारा प्रायोजित सूचना के अधिकार 2005 पर एक दिवसीय वर्कशाप का आयोजन किया गया

3 second read
0
0
85
गुरुनानक कालेज किलियांवाली में आज कालेज रेड रिबन क्लब व आर टी आई  सेल द्वारा  महात्मा गांधी लोक प्रशासन संस्थान क्षेत्रीय केंद्र बठिंडा के तत्वाधान में पंजाब राज्य सूचना आयोग द्वारा प्रायोजित सूचना के अधिकार 2005 पर एक दिवसीय वर्कशाप का आयोजन किया गया । इस अवसर पर कालेज प्रांगण में प्रोजेक्ट कोआर्डिनेटर श्री मनदीप सिंह, बठिंडा से फेकल्टी मेंबर ऐडवोकेट श्री वरुण बंसल एवं जिला अदालत फिरोजपुर से फेकल्टी मेंबर ऐडवोकेट सुश्री प्रतिभा वर्मा पधारे । कालेज के सेमिनार हाल में पहुंचने पर कालेज प्रधानाचार्य डॉ. सुरिन्दर सिंह ठाकुर ने पुष्प – गुच्छ देकर उनका स्वागत किया एवं आइक्यूएसी कोऑर्डिनेटर व आर टी आई सेल पी आई ओ डॉ. भारत भूषण ने आये मेहमानों व मुख्य वक्ताओं का परिचय  विद्यार्थियों के सम्मुख पेश किया।
इस अवसर पर मुख्य संयोजक श्री मनदीप सिंह ने अपने व्याख्यान में सर्वप्रथम मगसीपा ट्रेनिंग सेंटर क्षेत्रीय केंद्र बठिंडा की 1978 में स्थापना, इसके कायों व उद्देश्यों पर रौशनी डाली। उन्होंने यह भी बताया कि यह संस्थान पंजाब कैडर के आईएएस प्रोबेशनर्स को ट्रेनिंग देता है व माननीय मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में कई ट्रेनिंग सेशन व जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करता है। उन्होंने अपने साथ आये फैकल्टी मेंबरस के जीवन -संघर्ष व विशिष्ट उपलब्धियों के बारे में भी जानकारी दी । उन्होंने  आर टी आई ऐक्ट जिसके कारण कई अहम घोटाले जनता के सामने आए, को असली लोकतन्त्र का प्रतीक घोषित किया।
सर्वप्रथम विद्यार्थियों को संबोधित करने आये वक्ता ऐडवोकेट वरुण बंसल जिन्होंने ऑनलाईन लीगल सर्विस प्रदान करने में विश्व रिकार्ड स्थापित किया व जिनकी बायोपिक के रूप में जॉली एलएलबी की तीसरी स्किवल मूवी बंसल एल एल बी भी 2022 में आ रही है, ने आर टी आई एक्ट के निर्माण व अक्तूबर 2005 में इसके लागू होने की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि बच्चों को बताई । एमनेस्टी इंटरनेशनल के साथ काम कर चुके श्री बंसल ने अपने स्वयं जीवन संघर्षों की उदाहरण देकर आरटीआई के व्यावहारिक पक्ष को विद्यार्थियों को समझाया ।इनके अनुसार आर टी आई एक्ट पारदर्शिता और उत्तरदायित्व का द्योतक जो कि आपको निरीक्षण,कार्य में आवश्यक हस्तक्षेप और अन्याय को न्याय में बदलने का  सुअवसर प्रदान करता है ।आरटीआई जैसे जनहितकारी कानून को लागू करवाने में सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे व उनके आंदोलन की भूमिका पर भी उन्होंने रोशनी डाली ।उन्होंने विद्यार्थियों को बताया कि केवल ₹10 की फीस देकर, अपना आईडी प्रूफ लगाकर सादे कागज के जरिए आरटीआई दाखिल की जा सकती है और 30 दिनों के अंदर अंदर संबंधित विभाग के पी आई ओ को उसका जवाब देना होता है। तत्पश्चात यदि आपको संपूर्ण सूचना नहीं मिलती तो आप आगे कितने समय में कहां अपील कर सकते हैं,राज्य और केंद्रीय सूचना आयोग का कार्य क्या है,जुर्माना और मुआवजा कैसे दिया जाता है, इसके बारे में भी उन्होंने विस्तार पूर्वक समझाया ।उन्होंने विशेष तौर पर इंगित किया कि किसी भी कमीशन के पास कोई भी केस के लिए आपको कोई वकील करने की जरूरत नहीं है,आप अपने केस की पैरवी स्वयं भी कर सकते हैं ।
उनके पश्चात एडवोकेट प्रतिभा वर्मा ने अपने संबोधन में आरटीआई एक्ट के सैद्धांतिक पक्ष पर रोशनी डाली । उन्होंने विस्तारपूर्वक बताया कि भारत के नागरिक किन-किन सूचनाओं को मांगने के इस कानून के अधीन हकदार हैं। 2017 के पंजाब आरटीआई एक्ट के प्रावधानों और आरटीआई एक्ट के सेक्शन 8 पर विशेष तौर पर रोशनी डालते हुए उन्होंने इंगित किया कि ऐसे मामले जिसमें देश की प्रभुसत्ता, एकता -अखंडता,सुरक्षा को खतरा हो या बौद्धिक संपदा अधिकार और ट्रेड सीक्रेट आदि यह आरटीआई के दायरे में नहीं आते ।सरकारी संस्थान, सरकारी अधिकारियों के इलावा निजी संस्थान एवं एनजीओ जिनको सरकारी सहायता प्राप्त होती है , वे सब आरटीआई के अंतर्गत हैं ।आरटीआई प्राप्त होने के पश्चात 10 दिनों के अंदर – अंदर पब्लिक इनफॉरमेशन ऑफीसर द्वारा आपको मांगी सूचना की लागत व 30 दिनों के अंदर आपको सूचना प्रदान करनी अनिवार्य है । यदि वह आपकी आरटीआई रिजेक्ट करता है तो उसका कारण भी उसे बताना होगा एवं आगे आप कहां इसके बारे में अपील कर सकते हैं इसकी सूचना भी उसे आपको देनी अनिवार्य है।
कार्यक्रम के अंत में कालेज प्रिंसीपल डॉ. सुरिन्दर सिंह ठाकुर ने आये हुए अतिथियों का हार्दिक धन्यवाद किया एवं उन्हें कॉलेज की तरफ से स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। डॉ. ठाकुर ने सरकार के सूचना आपके द्वार तक पहुंचाने में मगसीपा व कॉलेज रेड रिबन क्लब -आरटीआई सेल के इस प्रयास की मुक्तकंठ से सराहना की और उन्होंने इस लोकहितकारी एक्ट का कई आरटीआई एक्टिविस्ट द्वारा दुरुपयोग करने की कड़ी भर्त्सना की। उन्होंने विद्यार्थियों को अपने आप को अनवरत अद्यतन बनाते रहने की भी प्रेरणा दी । इस कार्यक्रम में उपस्थित सभी विद्यार्थियों व स्टाफ को मगसीपा द्वारा वित्तपोषित लंच भी करवाया गया। इस ट्रेनिंग प्रोग्राम में कालेज के सभी टीचिंग, नान -टीचिंग स्टाफ सदस्य व एम. कॉम, बी.कॉम एवं बी.ए. के  विद्यार्थी सभी मिलाकर लगभग 125 लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

विद्यार्थियों में शिक्षा की अलख जगाने के लिए वरच्युस ज्ञान कोष कार्यक्रम का आगाज -भव्य समारोह में 32 जरूरतमंद छात्राओं में निशुल्क पुस्तकों का किया वितरण

अभी उड़ना है ऊंचा पँखो को खोल के रख…. आज किताब दिवस पर डबवाली की प्रमुख सामाजिक संस्थ…