Home News Point विद्यार्थी कैरियर के साथ साथ प्रकृति, पर्यावरण, रिश्ते-नातों और सात्विक विचारों पर भी कार्य करें – सतीश जग्गा

विद्यार्थी कैरियर के साथ साथ प्रकृति, पर्यावरण, रिश्ते-नातों और सात्विक विचारों पर भी कार्य करें – सतीश जग्गा

8 second read
0
0
21

 

लायंस क्लब अक्स द्धारा गाँव शेरगढ़ में विचार गोष्ठी का आयोजन तथा जर्सी, जूते और जुराबों का वितरण।


मण्डी डबवाली ( tothepointshaad) लायंस क्लब अक्स द्धारा गाँव शेरगढ़ के राजकीय माध्यमिक विध्यालय में “सजग आज तो सुनहरा कल” विषय पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता क्लब उपाध्यक्ष शुभम लूना ने की। प्रचंड सर्दी के मद्देनज़र इस अवसर पर जरूरतमंद विद्यार्थियों को जर्सी, जूते तथा जुराबें भी क्लब की ओर से निशुल्क उपलब्ध करवाई गई। मुख्य वक्ता के तौर पर विचार गोष्ठी में पहुंचे लायंस संगठन के पूर्व प्रांतीय महासचिव तथा राजकीय कष्ट निवारण एवं लोकसंपर्क समिति सिरसा के सदस्य सतीश जग्गा ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि जन्म से ही हर व्यक्ति पर माँ-बाप, धरती, जल, वायु, पर्यावरण और समाज का कर्ज होता है जिसे उतारने के लिए हर व्यक्ति को प्रयास करने चाहिए। उन्होंने इस बात पर बल दिया कि विद्यार्थियों को अपने सुनहरी कल के लिए आज से ही सजग होना होगा, क्योंकि एक और जहां बच्चों को कड़ी मेहनत और समर्पण से अपने तय लक्ष्य को प्राप्त करना है वहीं दूसरी ओर इस बात की भी उन्हें चिंता करनी होगी की आने वाले कल में प्रकृति, पर्यावरण, रिश्ते-नाते और सात्विक विचार बेहतर स्थिति में हो क्योंकि वर्तमान पीढ़ी ने तो धरती, अंबर, आबोहवा, रिश्ते-नातों और सोच विचार में भी जहर घोल दिया है। अगर इस जहर को खत्म करने की दिशा में आज से ही कदम ना उठाए गए तो आप बच्चों के सुनहरी कल पर एक भयंकर ग्रहण बनकर यह परिस्थितियां अभरेंगी।

यह जानकारी देते हुए अक्स प्रवक्ता डा. विकास गुंबर ने बताया की विद्यालय के मुख्याध्यापक गुरमीत सिंह ने भी बच्चों को अपने भविष्य के लिए कड़ी मेहनत के साथ साथ समाजिक कार्य करने के लिए प्रेरित किया। बड़े ही खूबसूरत अंदाज़ में कोनिक बांसल ने मंच सचालन किया। प्रकल्प समिति के अध्यक्ष लक्की गुप्ता ने उपस्थितजन का स्वागत किया, धीरज गर्ग, डा. प्रणव सचदेवा, रंजीत सिंह सांवतखेड़ा, कमल सचदेवा तथा अमन बांसल ने जरूरतमंद विद्यार्थियों को जर्सी, जूते तथा जुराबों का वितरण किया। इस अवसर पर चरणजीत सिंह, नीरू बाला, ममता अरोड़ा, सपना, बलजीत कौर, अमर सिंह, दिनेश कुमार, सुषमा रानी, बनवारी लाल, गुरदयाल सिंह सहित विध्यालय स्टाफ, विद्यार्थी और क्लब सदस्य मौजूद थे।
To The Point Shaad Lions Aks Dabwali @followers

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

श्री अरोड़वंश युवा मंच ने लगाया निशुल्क स्वास्थ्य शिविर, 102 मरीजों ने करवाई जांच

श्री अरोड़वंश सभा डबवाली द्वारा संचालित श्री अरोड़वंश युवा मंच द्वारा सभा प्रधान परमजीत सेठी…