Home News Point दिव्य ज्योति जागृति संस्थान की और से 9 से 13 नवम्बर तक करवाई जा रही श्री कृष्ण कथा के उपलक्ष्य में भक्तजनों ने लिया पहली संध्या फेरी का आनंद

दिव्य ज्योति जागृति संस्थान की और से 9 से 13 नवम्बर तक करवाई जा रही श्री कृष्ण कथा के उपलक्ष्य में भक्तजनों ने लिया पहली संध्या फेरी का आनंद

0 second read
0
0
169

दिव्य ज्योति जागृति संस्थान की और से 9 से 13 नवम्बर तक करवाई जा रही श्री कृष्ण कथा के उपलक्ष्य में 30 अक्तूबर दिनांक रविवार श्री वैष्णो माता मन्दिर में पहली संध्या फेरी का आयोजन किया गया।

संध्या फेरी की शुरुआत स्वामी सुखदेवानन्द जी,एवं मन्दिर कमेटी के प्रधान श्री मेघराजजी गुप्ता द्वारा भगवान श्रीकृष्ण का पूजन करवाकर एवं नारियल फोड़कर की गई । संध्या फेरी के दौरान सभी भक्तजनों ने भगवान श्रीकृष्ण जी के भजनों का गुणगान किया इस संध्या फेरी के दौरान सर्व श्री आशुतोष महाराज की शिष्य साध्वी राधिका भारती जी ने लोगों को श्रीकृष्ण जी की लीलाओं के मार्मिक रहस्य को जानने हेतु श्रीकृष्ण कथा में आने का निमंत्रण दिया

उन्होंने बताया कि भगवान इस धरा पर क्यों अवतार धारण करते हैं ? उनके प्रत्येक कर्म के पीछे कोई न कोई आध्यात्मिक रहस्य होता है।जो कि हमें इस कथा के माध्यम से पता चलेगा। साध्वी कृष्ण प्रीता भारती जी ने बताया इस भव्य कथा का आयोजन कम्युनिटी हॉल ,नजदीक गौशाला,डबवाली में 9 से 13 नवम्बर शाम 6 से रात्रि 9 बजे तक किया जाएगा। इस कथा का वाचन सर्व श्री आशुतोष महाराज की शिष्या साध्वी सुश्री कालिंदी भारती जी द्वारा किया जाएगा अपने जीवन के उद्देश्य को जानने हेतु साध्वी जी ने सभी को कथा में आने का निमंत्रण दिया ।

संध्या फेरी के दौरान अनेक श्रद्घालुगण श्रीराधेकृष्णा की महिमा का गुणगान करते हुए नाचते झूमते हुए इस संध्या फेरी में शामिल हुए विभिन्न गलियों से होकर निकली संध्या फेरी के मार्ग में श्रद्धालुओं ने माथा टेका।सभी श्रद्धालुओं ने इस संध्या फेरी का भरपूर आनन्द लिया।संध्या फेरी का समापन भगवान श्रीकृष्ण की पावन पुनीत आरती द्वारा किया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

विद्यार्थियों में शिक्षा की अलख जगाने के लिए वरच्युस ज्ञान कोष कार्यक्रम का आगाज -भव्य समारोह में 32 जरूरतमंद छात्राओं में निशुल्क पुस्तकों का किया वितरण

अभी उड़ना है ऊंचा पँखो को खोल के रख…. आज किताब दिवस पर डबवाली की प्रमुख सामाजिक संस्थ…