Home News Point खेलों से मनुष्य का चरित्र ऊंचा उठता है एसडीएम : शंभू राठी , जी .एन. आई.ए में जोर- शोर से हुआ खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन

खेलों से मनुष्य का चरित्र ऊंचा उठता है एसडीएम : शंभू राठी , जी .एन. आई.ए में जोर- शोर से हुआ खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन

3 second read
0
0
31

 

जी.एन आई.ए में हुआ खेलकूद महोत्सव स्पर्धा का भव्य आयोजन

अभोली स्थित गुरु नानक इंटरनेशनल अकादमी के प्रांगण में खेलकूद महोत्सव स्पर्धा का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में रानियां के खंड विकास अधिकारी श्री अनिल कुमार जी व ऐलनाबाद के एसडीएम श्री शंभू राठी जी ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत करके बच्चों का मनोबल बढ़ाया।स्कूल चेयरमैन श्री श्याम बजाज जी, सुरेश सिंगला जी, सोम जैन जी, हरि किशन जी, राजकुमार (राजा जी) प्रदीप गाबा जी, दीपक मेहता जी, संजीव शाहद जी, दीपक सतीजा जी, रिशपाल जी , एडवोकेट सुभाष कंबोज जी भी विशेष रूप से उपस्थित हुए।

स्कूल की बैंड टीम की तरफ से विशेष धुन बजाकर परेड निकालकर व स्कूल छात्राओं द्वारा पुष्प गुच्छ देकर अतिथिगण का स्वागत किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ स्कूल प्रबंधक कमेटी सदस्य, प्रधानाचार्या तथा मुख्यातिथि ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित करके किया। खेल कार्यक्रम आरंभ करते हुए चारों सदनों के बच्चों ने मार्च पास्ट कर अतिथिगण को सलामी दी। कक्षा प्रथम से बारहवीं तक विभिन्न तरह की खेल प्रतियोगिताएं हुई जिसमें ब्रिक रेस, स्कीपिंग रेस, रिले रेस, 100 मीटर दौड़, लेमन रेस, थ्री लेग रेस, स्लो साईकिल रेस, रस्सा-कस्सी आदि प्रतियोगिताओं में छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और अपनी प्रतिभा को उजागर कर दमखम दिखाया।
इस अवसर पर सांस्कृतिक झलकियां भी प्रस्तुत की गई जिसमें विशेष रूप से पोगो वर्ड के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने देशभक्ति गीत पर सुंदर नृत्य पेश कर सबकी आंखें नम कर दी। ‘वंदे मातरम’ गीत पर छात्राओं ने भारतीय संस्कृति का परिचय देते हुए पारंपरिक वेशभूषा में रंगारंग नृत्य की प्रस्तुति दी । छात्राओं ने गिद्दा, भंगड़ा, राजस्थानी डांस व विशेष रूप से ग्यारहवीं के छात्रों ने भंगड़ा पेश कर सबका मन मोह लिया और कार्यक्रम को मनोरंजक रूप दिया।

मुख्य अतिथि श्री शंभू राठी जी ने बच्चों को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए बधाई दी और उन्हें प्रोत्साहित करते हुए कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए खेलकूद बहुत जरूरी है। खेलों से बच्चों का शारीरिक व मानसिक विकास होता है। स्कूल चेयरमैन श्री श्याम बजाज ने भी बच्चों के अनुशासन और खेलकूद के प्रति रुचि को देखते हुए कहा कि खेलों से मनुष्य का चरित्र ऊंचा उठता है। स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मन और स्वस्थ आत्मा निवास करती है। स्वस्थ व्यक्ति ही दुनिया से अन्याय, शोषण और अधर्म को हटा सकता है। कार्यक्रम को सफल बनाने में मंच संचालक अंकुश मेहता, निरवैर सिंह, काजल एवं मनीषा मेहता की विशेष भूमिका रही ।अंकुश मेहता जी ने ‘मां’ को समर्पित गीत गाकर समां ही बांध दिया। अध्यापक निरवैर सिंह जी ने छोटे साहिबजादो की शहीदी का वर्णन बड़े ही सुंदर शब्दों में किया और कक्षा ग्यारहवीं से जपिंदर ने अपने गीत द्वारा माता गुजरी के परिवार की कविशरी का वर्णन करके सभी की आंखें नम कर दी।
स्कूल प्रधानाचार्या जी ने अकादमी के बच्चों की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस प्रकार के खेलकूद कार्यक्रम आयोजित करने से बच्चों में खेलकूद की भावना का विकास होता है। सभी खेल स्वास्थ्यवर्धक होते हैं जिससे शरीर व मन एकाग्र रहता है। खेलों से बच्चों में धैर्य, सहिष्णुता व निष्ठा जैसे गुणों का उभार होता है।

कार्यक्रम के अंत में जिला स्तर पर गोल्ड मैडल हासिल करने वाले अकादमी के छात्र गुरुचरण, अरमान, शिवम तथा कक्षा दसवीं , बारहवीं बोर्ड परीक्षा परिणाम में शानदार प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थी सुखमन सिंह, गुरकीरत सिंह, नरेंद्र सिंह, बारहवीं से डिंपल, ईशा, ममता,जशन, पलक और स्पोर्ट्स मीट के विजेता बच्चों को मुख्य अतिथि द्वारा मैडल, सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया।

इस शुभ अवसर पर स्कूल प्रबंधक कमेटी के सदस्य श्री सुभाष बजाज, गुलशन बजाज, करन बजाज व प्रधानाचार्या जी ने आए हुए अतिथिगण का तहे दिल से धन्यवाद किया और बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

श्री अरोड़वंश युवा मंच ने लगाया निशुल्क स्वास्थ्य शिविर, 102 मरीजों ने करवाई जांच

श्री अरोड़वंश सभा डबवाली द्वारा संचालित श्री अरोड़वंश युवा मंच द्वारा सभा प्रधान परमजीत सेठी…