Home साहित्य दर्पण राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फाइन आर्ट अध्यापक राजेश कुमार शर्मा ने प्रतिभागियों को चित्रकला के गुर सिखाए।

राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फाइन आर्ट अध्यापक राजेश कुमार शर्मा ने प्रतिभागियों को चित्रकला के गुर सिखाए।

0 second read
1
0
10

राजकीय महिला महाविद्यालय, सिरसा में एनएसएस इकाई के तत्वावधान में चित्रकारिता प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। यह जानकारी देते हुए महाविद्यालय के जनसंपर्क अधिकारी डा. हरविंदर सिंह ने बताया कि प्राचार्य प्रो. राम कुमार जांगड़ा की अध्यक्षता व एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी प्रो. शिखा के संयोजन में आयोजित इस कार्यशाला में असंध (करनाल) से पधारे राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फाइन आर्ट अध्यापक राजेश कुमार शर्मा ने प्रतिभागियों को चित्रकला के गुर सिखाए। इस दौरान राजेश कुमार शर्मा ने अमूर्त चित्रकला की विभिन्न तकनीकों, रंगों के समायोजन, ब्रश व स्पैचुला को प्रयोग करने की विधियों से विस्तार सहित अवगत करवाया। रंगो व मनोविज्ञान के आपसी संबंधों का ज़िक्र करते हुए श्री शर्मा ने बताया कि कैनवास पर उकेरा गया प्रत्येक चित्र चित्रकार की भावना के अनुरूप एक गहरा मनोवैज्ञानिक संदेश प्रदान कर रहा होता है। उन्होंने कैनवास पर अमूर्त चित्रकला की विधियों से कई चित्र बनाकर दिखाए। प्राचार्य प्रो. राम कुमार जांगड़ा ने राजेश कुमार शर्मा की कला की सराहना करते हुए उन्हें इस क्षेत्र में और अधिक सफलताएं अर्जित करने हेतु मंगलकामनाएं प्रदान कीं।

प्रशिक्षण के दौरान राजेश कुमार शर्मा ने प्रो. राम कुमार जांगड़ा, डा. के के डूडी, डा. दलजीत सिंह व प्रो. शिखा को स्व:निर्मित पेंटिग्स भेंट कीं। इस अवसर पर डा. मधु कुमारी, प्रो. मोनिका गिल, प्रो. शिवानी, प्रो. सविता दहिया इत्यादि स्टाफ़ सदस्यों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज़ करवाई। कार्यशाला के समापन पर प्रो. शिखा ने अतिथिगण व सभी उपस्थितजन के प्रति आभार व्यक्त किया।

One Comment

  1. Hardeep Singh Mattdadu

    March 16, 2021 at 3:02 pm

    बहुत खूब भाई संजीव जी

    Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

विद्यार्थियों में शिक्षा की अलख जगाने के लिए वरच्युस ज्ञान कोष कार्यक्रम का आगाज -भव्य समारोह में 32 जरूरतमंद छात्राओं में निशुल्क पुस्तकों का किया वितरण

अभी उड़ना है ऊंचा पँखो को खोल के रख…. आज किताब दिवस पर डबवाली की प्रमुख सामाजिक संस्थ…