Home News Point लायंस क्लब अक्स और ग्राम पंचायत शेरगढ़ ने परस्परार्थ प्रगति प्रतिज्ञा पत्र पर हस्ताक्षर कर किया सामाजिक कार्यों के लिए गठबंधन ।

लायंस क्लब अक्स और ग्राम पंचायत शेरगढ़ ने परस्परार्थ प्रगति प्रतिज्ञा पत्र पर हस्ताक्षर कर किया सामाजिक कार्यों के लिए गठबंधन ।

6 second read
0
0
63

प्रशासन की और से एचसीएस अधिकारी जितेंद्र कुमार ने भी ग्राम सरंक्षण योजना के तहत शेरगढ़ गाँव को लिया गोद। तीनों पक्ष मिलकर करेंगे गाँव शेरगढ़ का उत्थान।

मण्डी डबवाली ( tothepointshaad ) प्रदेश में एक अनूठी पहल करते हुए लायंस क्लब अक्स तथा ग्राम पंचायत शेरगढ़ ने प्रशासन के सानिध्य में एक सहमति करार “परस्परार्थ प्रगति प्रतिज्ञा पत्र” पर हस्ताक्षर कर गाँव में स्वास्थ्य, खेल, शिक्षा, संस्कृति, सभ्याचार, खेत, माटी, किसान और कृषि आदि क्षेत्रों में उत्थान, जागरूकता, इन क्षेत्रों में समस्याओं की पहचान तथा उनका समाधान आदि विषयों पर साकारत्मक काम करने का संकल्प लिया। ग्राम संरक्षण योजना के तहत गाँव शेरगढ़ को गोद लेने वाले एच सी एस अधिकारी जितेंद्र कुमार की उपस्थिति में लायंस अक्स की और से संस्थापक सतीश जग्गा, प्रधान अरविंदर मोंगा, उपप्रधान शुभम लूना, सचिव आशीष गर्ग, कोषाध्यक्ष ऋषि मित्तल, प्रणव सचदेवा, रंजीत सिंह, देवांश गर्ग तथा ग्राम पंचायत की और से सरपंच सरोज बाला वासुदेव, ग्राम सचिव बनवारी लाल, पंच बलराम, सुरजीत सिंह, बलकरण सिंह, सरदूल सिंह, जसविंदर सिंह आदि ने सहमति करार “परस्परार्थ प्रगति प्रतिज्ञा पत्र” पर अपने हस्ताक्षर किए। इस अवसर पर कई विभागों के अधिकारी मौजूद थे, गांववासियों ने अपनी कुछ समस्याओं से मंच को अवगत करवाया और मौके पर ही एचसीएस अधिकार जितेंद्र कुमार ने उन समस्याओं को हल करने की दिशा में कदम उठाए। राजकीय कष्ट निवारण समिति सदस्य तथा अक्स संस्थापक सतीश जग्गा ने परस्परार्थ प्रगति प्रतिज्ञा पत्र के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इस सहमति करार की अवधि 23 अक्तूबर 2023 से 31 दिसंबर 2024 होगी और इस अवधि के दौरान अपने वार्षिक अक्स सामूहिक कन्यादान आशीवार्द उत्स्व में लायंस क्लब अक्स गाँव के पांच जरूरतमंद परिवारों की कन्याओं का विवाह करवायेगा। छह स्वास्थ्य जाँच शिविर लगाएगा, रक्ताल्पता (एनीमिया), मधुमेह (डायबिटीज) और रक्तचाप आदि पर एक विशेष सघन जाँच अभियान चलाकर गाँव की शतप्रतिशत इच्छुक आबादी को जागरूक कर उचित मार्गदर्शन उपलब्ध करवायेगा । श्री जग्गा ने आगे बताया कि धुँध के दिनों में साधन‌ दिखाई ना पड़ने के कारण दुर्घटनाएं हो जाती हैं, इसलिए गाँव के सभी ट्रैक्टर- ट्राली, टेंपो,‌ छोटा हाथी जैसे साधनों के पीछे निशुल्क रिफ्लेक्टर लगाकर गाँव के इन साधनों को शत प्रतिशत रिफ्लेक्टर युक्त किया जाएगा। गाँव में स्थापित राजकीय विद्यालय से तालमेल स्थापित कर जिन बच्चों को जर्सियां, जूते, जुराबें, कापी, किताब, स्टेशनरी आदि की जरूरत होगी वह संस्था द्वारा उपलब्ध करवाई जाएगी। गाँव के किसी बच्चे में अगर किसी खेल या किसी कला के माध्यम में आगे जाने की प्रतिभा है तो उसके लिए मंच प्रदान करने तथा मार्गदर्शन देने का हर संभव प्रयास लायंस क्लब अक्स और ग्राम पंचायत शेरगढ़ द्वारा किया जाएगा। ग्राम पंचायत शेरगढ़ तथा गांव‌ के राजकीय विद्यालयों से समन्वय स्थापित कर गाँव में खेल मेले, सांस्कृतिक/सभयाचारक कार्यक्रम तथा सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ जागरूकता अभियान के तहत कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। गाँव के बेटे और बेटियाँ अगर रुचि रखती होंगी तो कोच की व्यवस्था करके उन्हें आत्मरक्षा के लिए सैल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग दी जाएगी। श्री जग्गा ने जानकारी दी कि खेती-बाड़ी से जुड़े सरकारी विभागों, निगमों, सोसायटीयों तथा निजी संस्थानों में समन्वय स्थापित कर खेत, माटी और कृषि से जुड़े विषयों पर भी कार्यक्रम का आयोजन करवाने का प्रयास लायंस क्लब अक्स करेगा। इन कार्यो में ग्राम पंचायत, ग्राम निवासी, पुलिस तथा प्रशासन लायंस क्लब अक्स का पूर्ण सहयोग करेगा। प्रशासनिक अधिकारी जितेन्द्र कुमार के सानिध्य में होने वाले पुलिस प्रशासन के जनहित के कार्यक्रमों में लायंस अक्स सक्रिय भागीदारी निभाएगा एंव गाँव के जागरूक लोगो को जहां कहीं एनजीओ की आवश्यकता महसूस होगी वहां लायंस अक्स अपनी भागीदारी सुनिश्चित करेगा। क्लब सदस्य मनीष गुप्ता ने बड़े ही शानदार ढंग से मंच संचालन किया। कार्यक्रम का आगाज़ एन.के.रामावत ने इश वंदना के माध्यम से किया, आए हुए अतिथियों का स्वागत डा. आशीष गर्ग ने किया और साथ ही लायंस अक्स द्वारा किए जा रहे कार्यों की विस्तार से जानकारी दी, कोनिक बांसल ने लायनवाद के सिद्धांतों से उपस्थितजन को रूबरू करवाया‌ और कार्यक्रम के अंत में राजकीय विद्यालय के मुख्य अध्यापक गुरमीत सिंह ने आए हुए अतिथियों का आभार प्रकट किया। इस अवसर पर उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल करने वाले विद्यालय के विद्यार्थियों को सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम में पुलिस अधिकारी प्रवीण कुमार, पंचायत अधिकारी सुरजीत शर्मा, डा. सुदीप गोयल, डा. ऋषभ मित्तल, संदीप चावला, संजय मिढ़ा, रंजीत सांवतखेड़ा, कमलकांत दुरेजा, धीरज गर्ग, उमेश जिंदल, अमन बांसल, प्रिंस सेठी, नवदीप गर्ग, वासुदेव, बलकरण सिंह, राजेंद्र सिंह भाटी, जगसीर सिंह, अवतार सिंह, बूटा सिंह भाटी, रणजीत सिंह मेंबर, राजविंदर सिंह, जसविंदर सिंह, सुरजीत राम, डॉ सरदूल सिंह, बबलू मेंबर, सिकंदर सिंह भाटी, चंदूलाल, सुखमंदर सिंह, कपूर सिंह भाटी, जगसीर सहू, अजायब सिंह, अमन भाटी, काला सरां, भागीरथ प्रजापत सहित गणमान्य जन उपस्थित थे।

विशेष जानकारी…


एचसीएस अधिकारी और वर्तमान में पलवल जिला परिषद के सीईओ जितेंद्र कुमार ने कहा कि उन्होंने हरियाणा सरकार की हिदायत अनुसार गांव संरक्षण योजना के तहत गांव शेरगढ़ को गोद लिया है और इस योजना की मॉनिटरिंग मुख्यमंत्री कार्यालय करता है, आज से गांव शेरगढ़ उनके लिए दूसरे घर के समान है और ग्राम संरक्षण योजना के तहत होने वाली बैठकों को अधिकारी गंभीरता से लें तथा इन बैठकों में आने वाली जन समस्याओं को पहल के आधार पर दूर करने का काम करें, इन बैठकों की सारी जानकारी उच्च अधिकारियों और मुख्य मंत्री कार्यालय को भी प्रेषित की जाती है तथा भविष्य में अब थोड़े-थोड़े अंतराल के बाद वह खुद गांव शेरगढ़ में आते रहेंगे, उन्होंने जनस्वास्थ्य विभाग और बिजली विभाग को 15 दिन के अंदर जन शिकायतों को दूर करने की हिदायत भी दी। खुल मन से लायंस क्लब अक्स के कार्यों की प्रशंसा करते हुए अधिकारी ने कहा कि बिना किसी स्वार्थ और लालच के इलाका की यह अग्रणी सामाजिक संस्था बढ़-चढ़कर 18 वर्षों से काम करती आ रही है और आज एम ओ यू साईन‌ करके इन्होंने इस गांव के हित में काम करने का संकल्प लिया है, ऐसे में पुलिस, प्रशासन और सभी विभागों का भी यह दायित्व है की जनहित के कार्यों में इनका सहयोग किया जाए।
To The Point Shaad

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

श्री अरोड़वंश युवा मंच ने लगाया निशुल्क स्वास्थ्य शिविर, 102 मरीजों ने करवाई जांच

श्री अरोड़वंश सभा डबवाली द्वारा संचालित श्री अरोड़वंश युवा मंच द्वारा सभा प्रधान परमजीत सेठी…