Home साहित्य दर्पण नाटक कभी काल्पनिक होता बल्कि वर्तमान की तस्वीर मंच पर मंचित करता है :-हरविंदर दीवाना

नाटक कभी काल्पनिक होता बल्कि वर्तमान की तस्वीर मंच पर मंचित करता है :-हरविंदर दीवाना

0 second read
0
0
5

सिरसा जिला (हरियाणा) के गांव हस्सू में ग्राम पंचायत ने बड़े उल्लास व हर्ष से करवाया पहला शहीद यादगारी नाटक मेला इस अवसर पर चेतना कला केंद्र बरनाला के तत्वाधान में प्रसिद्ध नाटकार हरविंदर दीवाना के कुशल निर्देशन में हुआ “छिपन तो पहला”..व “पंजाब सिंह बाजा मारदा” का सफल मंचन किया गया इस अवसर पर वर्तमान दौर में नाटक की भूमिका पर नाटक निर्देशक जनाब दीवाना साहब से विशेष चर्चा हुई क्लिक करे

पूरे नाटको के दौरान दोनों नाटको ने दर्शकों के मानसिक पटल पर गहरा प्रभाव छोड़ा बीच बीच मे भगत सिंह की जीवन के भावपूर्ण दृश्य देख कर दर्शको की हुई आंखे नम हुई सभी रंगकर्मियों ने अपनी भूमिका व किरादर बड़े ही प्रभावशाली ढंग से निभाई ग्रामवासियों व बच्चों ने किया शहीदो को नमन सब ने कहा इंकलाब जिंदाबाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

श्री अरोड़वंश युवा मंच ने लगाया निशुल्क स्वास्थ्य शिविर, 102 मरीजों ने करवाई जांच

श्री अरोड़वंश सभा डबवाली द्वारा संचालित श्री अरोड़वंश युवा मंच द्वारा सभा प्रधान परमजीत सेठी…