Home साहित्य दर्पण अंतर्राष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव के उपलक्ष्य में गीता थीम पर आधारित स्कूली बच्चों की निंबध लेखन, श्लोकोच्चारण, पेंटिंग, भाषण व कृष्ण अर्जुन संवाद प्रतियोगिताओं का आयोजन

अंतर्राष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव के उपलक्ष्य में गीता थीम पर आधारित स्कूली बच्चों की निंबध लेखन, श्लोकोच्चारण, पेंटिंग, भाषण व कृष्ण अर्जुन संवाद प्रतियोगिताओं का आयोजन

1 second read
0
0
68

अंतर्राष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव के उपलक्ष्य में गीता थीम पर आधारित स्कूली बच्चों की निंबध लेखन, श्लोकोच्चारण, पेंटिंग, भाषण व कृष्ण अर्जुन संवाद प्रतियोगिताओं का आयोजन

जिला शिक्षा विभाग द्वारा अंतर्राष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव के उपलक्ष्य में जिला स्तर पर स्कूली बच्चों की गीता थीम पर आधारित निबंध लेखन, श्लोकोच्चारण, पेंटिंग, भाषण व कृष्ण अर्जुन संवाद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
नोडल अधिकारी एवं समग्र शिक्षा से एपीसी शशि सचदेवा ने बताया कि जिला स्तरीय गीता जयंती 2021 के संदर्भ में विभिन्न प्रतियोगिताएं करवाई गई। ये प्रतियोगिताएं श्रीराम न्यू सतलुज सीनियर सेकेंडरी स्कूल सिरसा में करवाई गई। जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं में जिला के सभी सातों खंडों से खंड स्तर पर प्रथम व द्वितीय स्थान पर आने वाले विजेता विद्यार्थियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में प्रत्येक खंड से 10-10 विद्यार्थियों ने भाग लिया। कुल 70 विद्यार्थियों ने भाग लिया इनमें से विजेता विद्यार्थियों को जिला स्तर स्तर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम में कैश प्राइस दिया जाएगा तथा प्रथम व द्वितीय स्थान पर आए विद्यार्थी कुरुक्षेत्र में होने वाली राज्य स्तर प्रतियोगिताओं में भाग लेंगे। राज्य स्तरीय प्रतियोगिता कुरुक्षेत्र में 11 दिसंबर से 14 दिसंबर तक संपन्न होंगी।
प्रतियोगिताओं में भाग लेंगे अलग-अलग गतिविधि में निर्णायक मंडल की भूमिका में प्राचार्य संदीव सिंह, प्राचार्य विजय चुग्घ एवं रीता, सुमन गौतम, सीमा गिल, ऐलनाबाद से अध्यापक धर्मेंद्र शास्त्री, कुमारी दिव्या, सरोज, सुनीता में भूमिका निभाई। कार्यक्रम के नोडल अधिकारी एवं समग्र शिक्षा से एपीसी शशि सचदेवा व अध्यापक हरिओम भारद्वाज की देखरेख में यह कार्यक्रम संपन्न हुआ

निबंध में एनपीएस डबवाली तथा श्लोकोच्चारण में एसएस जैन सीनियर सेकेंडरी स्कूल की टीम रही अव्वल :


निंबध लेखन प्रतियोगिता में एनपीएस डबवाली की टीम प्रथम, राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल चोपटा की टीम द्वितीय तथा नेहरू सीनियर सेकेंडरी स्कूल डबवाली की टीम तृतीय स्थान पर रही। श्लोकोच्चारण प्रतियोगिता में एसएस जैन (गर्ल्स) सीनियर सेकेंडरी स्कूल सिरसा की टीम प्रथम, राजकीय कन्या वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय सिरसा की टीम द्वितीय तथा तथा राजकीय वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय रुपावास की टीम तृतीय स्थान पर रही। पेंटिंग प्रतियोगिता में राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल बालासर की टीम प्रथम, आरोही मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल खारी सुरेरा की टीम द्वितीय तथा राजकीय मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल खैरपुर की टीम तृतीय स्थान पर रही। भाषण प्रतियोगिता में राजकीय कन्या वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय सिरसा की टीम प्रथम, एसएस जैन (गर्ल्स) सीनियर सेकेंडरी स्कूल सिरसा की टीम द्वितीय तथा राजकीय वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय मसीतां डबवाली की टीम तृतीय स्थान पर रही। संवाद प्रतियोगिता में राजकीय कन्या वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय की टीम प्रथम, राजकीय उच्च विद्यालय मोरीवाला की टीम द्वितीय तथा राजकीय वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय रुपावास की टीम तृतीय स्थान पर रही। चतुर्थ स्थान पर रहने वाली टीमों को सांत्वना पुरस्कार दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

विद्यार्थियों में शिक्षा की अलख जगाने के लिए वरच्युस ज्ञान कोष कार्यक्रम का आगाज -भव्य समारोह में 32 जरूरतमंद छात्राओं में निशुल्क पुस्तकों का किया वितरण

अभी उड़ना है ऊंचा पँखो को खोल के रख…. आज किताब दिवस पर डबवाली की प्रमुख सामाजिक संस्थ…