Home साहित्य दर्पण मानवता के कल्याण हेतु अरदास के साथ रामलीला के कलाकारों का सम्मान …

मानवता के कल्याण हेतु अरदास के साथ रामलीला के कलाकारों का सम्मान …

2 second read
0
0
140

वरच्युस क्लब ने विजय दशमी पर्व पर वरच्युस भवन में श्री अखंड रामायण के पाठ का भोग डाला। इससे पहले आढ़ती अशोक सिंगला व प्रवीण सिंगला ने मुख्य पूजन करवाया। इस दौरान प्रभु राम से कोरोना महामारी से निजात दिलाने व सम्पूर्ण मानवता के कल्याण के लिए प्रार्थना की गई। इस अवसर पर डबवाली में वर्ष 1960 से हर वर्ष रामलीला का मंचन करती आ रही धार्मिक संस्था जय श्री राम नगर नाट्यशाला को क्लब द्वारा वरच्युस अवार्ड देकर सम्मानित किया गया। वहीं, साल 1960 से ही रामलीला के साथ जुड़े मुख्य निर्देशक मास्टर के दिलावर को लाइफ टाइम अचीवमेंट, वरच्युस अवार्ड व दोशाला पहना कर सम्मान करने के साथ-साथ अन्य कलाकार भी सम्मानित किए गए।

क्लब प्रधान सोनू बजाज ने सभी का स्वागत करते हुए कहा रामलीला का मंचन हमें हमारी संस्कृति व मान्यताओं से जोड़ता है। रामलीला के कलाकार हमें कला ओर संस्कृति के साथ-साथ हमारी विरासत के दर्शन भी करवाते है। मुख्य पूजन कर्ता प्रवीण सिंगला ने रामलीला के कलाकारो को सम्मानित करते हुए कहा कि प्रभु श्री राम हमारी श्रद्धा व आस्था के प्रतीक है। श्री रामायण पवित्र ग्रंथ है जो जीवन के हर पहलू के बारे में हमें सीख देता है व सजग करता है, परिवार से समाज तक हमारी जिम्मेदारी व हर एक का किरदार तय करता है। यदि हम सब इससे सीख लेकर अपने सामाजिक मूल्यों के प्रति जागृत हो जाए तो रामराज्य पुन: स्थपित हो सकता है। रामलीला के कलाकार अपनी व्यस्त दिनचर्या से समय निकालकर प्रभु की जो लीला करते है वो भक्ति किसी शक्ति से कम नही है। इन सब कलाकारों के दम से ही भारत की प्राचीन संस्कृति आज भी जिंदा है। इस अवसर पर सभी कलाकरों व वरच्युस क्लब के सदस्यों ने एक साथ ‘ हे गुरुदेव प्रणाम आपके चरणों में ….गीत गाकर रामलीला के वरिष्ठ निर्देशक मास्टर के दिलावर को सम्मान दिया व इस दौरान रामलीला के डायलॉग भी सुने।

नाट्यशाला के प्रधान वासुदेव मेहता ने कहा कि आज वरच्युस क्लब ने रामलीला के कलाकारों को सम्मानित कर इनकी वर्षों की मेहनत के साथ-साथ कला और संस्कृति का सम्मान किया है। उन्होंने कहा कि इस वर्ष कोरोना महामारी के कारण डबवाली में राम लीला का मंचन नहीं किया जा सका। लेकिन फिर भी नवरात्रों में दस दिनों तक रामलीला के मुख्य मंच पर प्रभु राम का संकीर्तन किया गया। उन्होंने कहा कि वरच्युस क्लब ने इस सम्मान समारोह का आयोजन कर रामलीला के कलाकारों को नई ऊर्जा दी है। सभी कलाकार अगले वर्ष डबवाली में रामलीला का मंचन धूमधाम से करने के लिए संकल्पबद्ध है। इस अवसर पर कलाकारों ने रामलीला के डायलॉग्स सुनाकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए प्रभु श्री राम के चरणों में नमन किया। मंच संचालन का कार्य रंगकर्मी संजीव शाद व बृज महेंद्रु ने प्रभावशाली ढंग से किया। अंत में क्लब के अनुशासन अधिकारी वीरचंद गुप्ता ने समारोह में पहुंचे सभी लोगों का धन्यवाद किया। इस अवसर पर सचिव मनोज शर्मा, लवलीन नागपाल, वेद कालड़ा, संतोष शर्मा, तरसेम गर्ग, परमजीत कोचर, हरजीत सिंह, पम्मी वधवा, नवनीत धमीजा, नसीब गार्गी, वेद भारती, अशोक ग्रोवर, प्रैस क्लब के प्रधान फतेह सिंह आजाद, डा. सुखपाल सिंह, सुदेश आर्य, शिवजी राम गोयल, विजयंत शर्मा, रजनी मोंगा, रिपुदमन शर्मा, श्लोक आर्य, मनोज अग्रवाल, उमाशंकर, हरदेव गोरखी, प्यारे लाल सेठी, सोनू बब्बर, जितेंद्र जीतू, नवदीप चलाना सहित अन्य लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

श्री अरोड़वंश युवा मंच ने लगाया निशुल्क स्वास्थ्य शिविर, 102 मरीजों ने करवाई जांच

श्री अरोड़वंश सभा डबवाली द्वारा संचालित श्री अरोड़वंश युवा मंच द्वारा सभा प्रधान परमजीत सेठी…