Home News Point धैर्य संयम व लग्न ही हैं सफ़लता के सूत्र: प्राचार्य प्रो. राम कुमार जांगड़ा

धैर्य संयम व लग्न ही हैं सफ़लता के सूत्र: प्राचार्य प्रो. राम कुमार जांगड़ा

0 second read
0
0
90

जीसीडब्ल्यू सिरसा में संपन्न हुई इंडक्शन मीट
सिरसा: 5 सितंबर:
धैर्य, संयम एवं लग्न ही जीवन में व्यक्ति की सफ़लता के मुख्य सूत्र हैं। विद्यार्थी जीवन से ही इन सूत्रों को आत्मसात कर बुलंदी को छुआ जा सकता है।यह विचार प्राचार्य प्रो. राम कुमार जांगड़ा ने राजकीय महिला महाविद्यालय, सिरसा में स्नातक प्रथम वर्ष में प्रवेश अर्जित करने वाले विद्यार्थियों के लिए आयोजित इंडक्शन मीट में अपने संबोधन में व्यक्त किए। शिक्षक दिवस पर आयोजित इस इंडक्शन मीट में उपस्थितगण को शिक्षक दिवस की मुबारकबाद देते हुए प्राचार्य प्रो. राम कुमार जांगड़ा ने शिक्षकों का आह्वान किया कि वह ताउम्र कर्त्तव्यपरायणता का संकल्प लेते हुए विद्यार्थियों के व्यक्तित्व के सर्वांगीण विकास हेतु सदैव तत्पर रहें।

संगीत विभागाध्यक्ष डा. यादविंदर सिंह के सान्निध्य में संगीत विभाग की छात्राओं खुशबू, कीर्ति, पायल, पूजा, जश्नदीप, प्रियंका, अमृत व आरती द्वारा स्वागत गीत की प्रस्तुति के उपरांत इस कार्यक्रम का आगाज़ पूजा द्वारा महिला शिक्षा को समर्पित एक ख़ूबसूरत गीत की प्रस्तुति व प्राचार्य एवं महाविद्यालय परिवार द्वारा शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में पूजा को पुरस्कृत करने से हुआ। इंडक्शन मीट में वरिष्ठ फैकल्टी सदस्य व भूगोल विभागाध्यक्ष प्रो. यशपाल रोज़ ने छात्राओं को महाविद्यालय में अनुशासन बनाए रखने हेतु आम हिदायतों से अवगत करवाते हुए परीक्षा प्रक्रिया, मेंटर मेंटी ग्रुप व विभिन्न विषय परिषदों के गठन के बारे में जानकारी प्रदान की गई। प्रो. रोहतास ने समय सारिणी, पर्यावरण अध्ययन, इको क्लब, पासपोर्ट, वोटर कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस व पिछड़ा वर्ग से संबंधित छात्रवृति से अवगत करवाया। प्रो. विक्रमजीत सिंह ने अन्य छात्रवृत्तियों व बस पास, प्रो. मोनिका गिल ने उपस्थिति, इंग्लिश लैंगुएज लैब व अनुसूचित जाति छात्रवृत्ति, प्रो. रितु ने क़ानूनी साक्षरता प्रकोष्ठ व खेलकूद, प्रो. अंकिता मोंगा ने एनएसएस व सड़क सुरक्षा क्लब, वरिष्ठ पुस्तकालयाध्यक्ष सुनील मेहता ने पुस्तकालय, डा. रुपिंदर कौर ने यूथ रेड क्रॉस, स्वास्थ्य केंद्र, पेंडेमिक कोविड-19, महिला प्रकोष्ठ, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, प्लेसमेंट सेल, व्यक्तित्व विकास व वाल मैगज़ीन, डा. दशरथ ने अर्न व्हाईल यू लर्न योजना, डा. यादविंदर सिंह ने सांस्कृतिक व अन्य सहपाठ्यक्रम गतिविधियों, प्रो. किरण कालड़ा ने शैक्षणिक भर्मन व छात्रावास व प्रो. शिवानी ने कम्प्यूटर अनिवार्य विषय, सोशल मीडिया व विषय परिवर्तन इत्यादि से संबंधित विस्तृत जानकारियां उपलब्ध करवाईं। कार्यक्रम का संचालन स्टाफ़ सचिव डा. हरविंदर सिंह ने किया। इंडक्शन मीट का समापन सेवादार सोहन सिंह द्वारा शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में एक भावपूर्ण गीत की शानदार प्रस्तुति से हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

श्री अरोड़वंश युवा मंच ने लगाया निशुल्क स्वास्थ्य शिविर, 102 मरीजों ने करवाई जांच

श्री अरोड़वंश सभा डबवाली द्वारा संचालित श्री अरोड़वंश युवा मंच द्वारा सभा प्रधान परमजीत सेठी…