Home News Point 100वीं बार रक्तदान करने जा रहे अध्यापक नवीन नागपाल को डबवाली शहर की ओर से सम्मानित किए जाने वाले समारोह की तैयारियों को दिया अंतिम रूप

100वीं बार रक्तदान करने जा रहे अध्यापक नवीन नागपाल को डबवाली शहर की ओर से सम्मानित किए जाने वाले समारोह की तैयारियों को दिया अंतिम रूप

0 second read
0
0
75

शतकवीर रक्तदानी डा. नवीन नागपाल सम्मान समारोह’

नवीन नागपाल 28 अक्टूबर को सुबह 8.30 बजे डबवाली के सामान्य अस्पताल के ब्लड बैंक में 100वीं बार रक्तदान करेंगे।


आगामी 28 अक्टूबर को 100वीं बार रक्तदान करने जा रहे अध्यापक नवीन नागपाल को डबवाली शहर की ओर से सम्मानित किए जाने वाले समारोह की तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया है। इसको लेकर गठित 11 सदस्यीय आयोजन समिति ने वरच्युस भवन में सतीश जग्गा की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में ‘शतकवीर रक्तदानी डा. नवीन नागपाल सम्मान समारोह’ को सफल बनाने के लिए कार्यक्रम की रूपरेखा को फाइनल किया।
पीआरओ नरेश शर्मा ने बताया कि 99 बार रक्तदान कर चुके अध्यापक नवीन नागपाल 28 अक्टूबर को सुबह 8.30 बजे डबवाली के सामान्य अस्पताल के ब्लड बैंक में 100वीं बार रक्तदान करेंगे। इसके बाद वहीं से ‘अभिनंदन यात्रा’ सुबह 9 बजे शुरु होगी जिसके तहत एक खुली जीप में रक्तदानी नवीन नागपाल को चौटाला रोड़, कॉलोनी रोड़, रेलवे फाटक, मेन बाजार व गांधी चौक से होते हुए अग्रवाल धर्मशाला में ले जाया जाएगा। रास्ते में शहरवासी उनका स्वागत व अभिनंदन करेंगे। इसके उपरांत सुबह 10:30 बजे अग्रवाल धर्मशाला में सम्मान समारोह शुरू होगा जिसमें शहर की सामाजिक, धार्मिक व अन्य संस्थाएं नवीन नागपाल का सम्मान करेंगी। आयोजन समिति द्वारा डबवाली शहर की ओर से एक संयुक्त अवार्ड से नवीन नागपाल का अभिंनदन किया जाएगा। नरेश शर्मा ने बताया कि समारोह के दौरान रक्तदानी नवीन नागपाल के जीवन पर एक डॉक्यूमेंट्री भी दिखाई जाएगी। आयोजन समिति ने सभी संस्थाओं के प्रतिनिधियों को उपरोक्त समय अनुसार कार्यक्रम में शामिल होने का आह्वान किया है। बैठक में समिति के कोऑर्डिनेटर डा. विवेक करीर, डा. प्रशांत मैहता, हरदेव गोरखी, राजेश जैन काला, भारत भूषण वधवा, मनोज शर्मा, राजेंद्र मैहता, परमजीत कोचर, वरिंद्र सेठी पाली, अनिल मैहता व डा. बलराज सिंह मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

श्री अरोड़वंश युवा मंच ने लगाया निशुल्क स्वास्थ्य शिविर, 102 मरीजों ने करवाई जांच

श्री अरोड़वंश सभा डबवाली द्वारा संचालित श्री अरोड़वंश युवा मंच द्वारा सभा प्रधान परमजीत सेठी…