Home News Point वरिष्ठ नागरिक कल्याण संघ (रजि.) मंडी डबवाली ने अपना 15वा स्थापना दिवस हर्षोल्लास से मनाया

वरिष्ठ नागरिक कल्याण संघ (रजि.) मंडी डबवाली ने अपना 15वा स्थापना दिवस हर्षोल्लास से मनाया

0 second read
0
0
78

शहर की प्रसिद्ध समाज सेवी संस्था वरिष्ठ नागरिक कल्याण संघ (रजि.) मंडी डबवाली का स्थापना दिवस कल 7 मई को शर्मा गेस्ट हाउस में सभी सदस्यों द्वारा केक काटने की रस्म करके पूरे हर्षोल्लास से मनाया गया। इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए संस्था सचिव सेकंड लेफ्टिनेंट (मानद) श्री शशिकांत शर्मा ने बताया कि यह संस्था का 15 वां फाउंडेशन डे था क्योंकि संस्था की स्थापना वर्ष 2007 में सीनियर सिटीजंस की आपसी सांझ एवं कल्याण हेतु हुई थी।

उन्होंने संस्था के उद्भव के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि स्व पं. श्री मोहन लाल एवं श्री रामसहाय शर्मा के मन में इस संस्था की स्थापना का विचार आया था, इसकी रूपरेखा खालसा स्कूल, मंडी डबवाली के प्रिंसीपल रहे रिटा. हेड मास्टर श्री सहजिन्द्र सिंह भाटी ने तैयार की एवं वही इसके प्रथम अध्यक्ष बने। इस संस्था को शिक्षा के प्रकल्पों के साथ जोड़ा गुरु नानक कॉलेज, किलियांवाली के भूतपूर्व प्रिंसिपल रहे स्व. श्री आत्माराम अरोड़ा ने जोकि श्री भाटी के बाद संस्था के अध्यक्ष रहे। संस्था अध्यक्ष श्री सुरेंद्र कुमार मित्तल ने संस्था के उद्देश्यों और अलग-अलग प्रकल्पों पर रोशनी डालते हुए संस्था के पिछले डेढ़ दशक से भी अधिक समय के सफर पर चर्चा की।उन्होंने संस्था द्वारा चलाए जा रहे सुपर 50, शहीदों के पावन दिवसों को मनाना,सदस्यों के जन्मदिन और उनके परिवारों में लड़की के जन्म पर लोहड़ी सेलिब्रेट करना, प्रत्येक वर्ष 5 सितंबर को शिक्षक दिवस मनाना एवं शिक्षा के क्षेत्र में नाम कमा रहे शिक्षकों को सम्मानित करना आदि जैसे कार्यक्रमों के बारे में सभी को अवगत कराया ।
इस कार्यक्रम को नए क्लेवर में मनाने का विचार देते हुए शिक्षाविद् आचार्य रमेश सचदेवा ने संस्था द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्यों को अतुलनीय बताया क्योंकि शहर की और भी कई यंग संस्थाएं अभी वह काम करने का सोच भी नहीं पा रहीं जो यह संस्था कई वर्षों से कर रही है। विश्व हास्य दिवस के साथ जोड़ते हुए उन्होंने संस्था के स्थापना दिवस को सभी की सहभागिता से मनाने का नव – विचार दिया जिसे संस्था के सभी सदस्यों ने सर्व सहमति से अपनी मंजूरी दी।इस नए आईडिया को लागू करते हुए संस्था के सभी सदस्यों ने पहली बार मंच पर आकर अपने उदगार – अनुभव आदि शेयर किए।
गुरु नानक कॉलेज के राजनीति शास्त्र विभाग अध्यक्ष प्रो. अमित बहल ने संस्था के भूतपूर्व अध्यक्ष रहे प्रसिद्ध शिक्षाविद दिवंगत श्री आत्माराम अरोड़ा जी को याद करते हुए इस उत्सव को नए ढंग से मनाने के प्रयास को संस्था का 2.0 वर्ज़न बताया जो कि सभी के लिए पहले अपने आप को समय देने एवं अद्यतन स्थितयों की आवश्यकताओं के मुताबिक अपने आप को ढ़ालने के लिए जरूरी भी है। कार्यक्रम को और मनोरंजक बनाते हुए सदस्यों ने गीत,ग़ज़ल, कविता शेयरो – शायरी का भी प्रस्तुतीकरण किया। संस्था द्वारा सभी सदस्यों को इस विशेष अवसर पर टोकन ऑफ लव दिया गया एवं आचार्य सचदेवा द्वारा सुझाए गए आगामी कार्यक्रमों को जल्द आयोजित करने का ऐलान किया गया ताकि संस्था सदस्य और ऊर्जावान होकर सामाजिक कल्याण के कार्यों को और बेहतरी से सरअंजाम कर सकें। कार्यक्रम के अन्त में आचार्य सचदेवा एवं प्रो. बहल ने संस्था के सभी सदस्यों को एसोसिएशन के भविष्य व भावी कार्य – क्लापों को उद्धृत करता हुआ एक चित्र भी भेंट किया। इस अवसर पर मंच संचालन की भूमिका श्री जितेंद्र शर्मा ने बखूबी निभाई ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

विद्यार्थियों में शिक्षा की अलख जगाने के लिए वरच्युस ज्ञान कोष कार्यक्रम का आगाज -भव्य समारोह में 32 जरूरतमंद छात्राओं में निशुल्क पुस्तकों का किया वितरण

अभी उड़ना है ऊंचा पँखो को खोल के रख…. आज किताब दिवस पर डबवाली की प्रमुख सामाजिक संस्थ…