
शहर की प्रसिद्ध समाज सेवी संस्था वरिष्ठ नागरिक कल्याण संघ (रजि.) मंडी डबवाली का स्थापना दिवस कल 7 मई को शर्मा गेस्ट हाउस में सभी सदस्यों द्वारा केक काटने की रस्म करके पूरे हर्षोल्लास से मनाया गया। इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए संस्था सचिव सेकंड लेफ्टिनेंट (मानद) श्री शशिकांत शर्मा ने बताया कि यह संस्था का 15 वां फाउंडेशन डे था क्योंकि संस्था की स्थापना वर्ष 2007 में सीनियर सिटीजंस की आपसी सांझ एवं कल्याण हेतु हुई थी।