Home updates ग्रामीण इलाके में आयोजित की जाने वाले यह कार्यशाला हरियाणा कला परिषद की बहुत अच्छी पहल है। इसमें बच्चों को अपनी कला व संस्कृति से जुड़ने व जानने का मौका मिलेगा:-दिलबाग विर्क

ग्रामीण इलाके में आयोजित की जाने वाले यह कार्यशाला हरियाणा कला परिषद की बहुत अच्छी पहल है। इसमें बच्चों को अपनी कला व संस्कृति से जुड़ने व जानने का मौका मिलेगा:-दिलबाग विर्क

5 second read
0
0
79

हरियाणा कला परिषद हिसार मंडल एवं वरच्युस क्लब के संयुक्त तत्वावधान में 20 दिवसीय लोक नृत्य एवं लोक संगीत कार्यशाला का आयोजन डबवाली उपमंडल के गांव मसीतां के राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल में किया गया है। शनिवार को इसका शुभारंभ स्कूल के कार्यकारी प्रिंसिपल दिलबाग विर्क ने रिबन काटकर किया।


संबोधन में दिलबाग विर्क ने कहा कि ग्रामीण इलाके में आयोजित की जाने वाले यह कार्यशाला हरियाणा कला परिषद की बहुत अच्छी पहल है। इसमें बच्चों को अपनी कला व संस्कृति से जुड़ने व जानने का मौका मिलेगा। हर बच्चे में कोई न कोई प्रतिभा निहित होती है बस उन्हें निखारने की जरुरत है। इसमें यह कार्यशाला बच्चों के लिए काफी लाभकारी साबित होगी व इसमें संगीत व इसमें कला निपुण होकर बच्चे स्कूली प्रतियोगिताओं में भी भाग ले सकेंगे। उन्होंने मसीतां स्कूल में कार्यशाला आयोजित करने के लिए वरच्युस क्लब एवं हरियाणा कला परिषद के अतिरिक्त निदेशक महावीर गुड्डू एवं निदेशक संजय भसीन का आभार जताया।

पहले दिन ऑडिशन के लिए आए 164 बच्चों को संबोधित करते हुए कार्यशाला निर्देशक एवं कोरियोग्राफर संजीव शाद ने कहा कि मोबाइल व इंटरनेट के वर्तमान दौर में हमारी कला व संस्कृति को सहेजने की जरुरत है। कला परिषद का यह प्रकल्प  घर, आंगन, रीति, रिवाज से जुड़ी हमारी परंपरागत लोक शैली, लोक गीत व लोक नृत्य को जानने का यह बच्चों के लिए सुनहरी अवसर है। इस कार्यशाला के माध्यम से हरियाणा, पंजाब के लोकगीत व लोक नृत्यों की बारीकियों व अलग-अलग विधाओं को सिखाया जाएगा ताकि लोक संस्कृति की जड़ मजबूत हो। मंच संचालन वरच्युस क्लब के कोर्डिनेटर नरेश शर्मा ने किया। पीआरओ सोनू बजाज ने बताया कि 31 जुलाई को शहीद शिरोमणि उद्यम सिंह का 82वां बलिदान दिवस डबवाली की अग्रवाल धर्मशाला में वरच्युस क्लब द्वारा विशाल रक्तदान शिविर लगाकर मनाया जा रहा है। लोगों से अपील है कि शिविर में अधिक से अधिक संख्या में रक्तदान कर शहीद उद्यम सिंह को श्रद्धासुमन अर्पित करें। इस अवसर पर लवलीन नागपाल, सतपाल सिंह, गुरदास सिंह, राजेंद्र सहारण, सीता देवी, ज्योति बाला, पूनम, रितु, थाना सिंह व दिनेश कुमार उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

डबवाली में पहली बार वरच्युस क्लब द्वारा आयोजित ‘वरच्युस महिला कबड्डी लीग’ में सात ब्लॉकों से आई टीमों की 70 महिला खिलाड़ियों ने लिया हिस्सा

नगर की प्रमुख स…