Home updates वरच्युस क्लब इंडिया ने पर्यावरण संरक्षण के लिए शुरु किए गए पेड़ पौधा बैंक प्रकल्प के तहत हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी फलदार व छायादार पौधे रोपित शुरू हुआ पेड़ पौधा बैंक

वरच्युस क्लब इंडिया ने पर्यावरण संरक्षण के लिए शुरु किए गए पेड़ पौधा बैंक प्रकल्प के तहत हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी फलदार व छायादार पौधे रोपित शुरू हुआ पेड़ पौधा बैंक

0 second read
0
0
51

डबवाली
नगर की प्रसिद्ध सामाजिक संस्था वरच्युस क्लब इंडिया ने पर्यावरण संरक्षण के लिए शुरु किए गए पेड़ पौधा बैंक प्रकल्प के तहत हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी फलदार व छायादार पौधे रोपित व वितरित करने का कार्य शनिवार को शुरु किया। प्रथम चरण में गांव मसीता के सीनियर सेकेंडरी स्कूल व प्राथिमक स्कूल तथा गांव खुईयां मलकाना के राजकीय स्कूल में विद्यार्थियों के नन्हे हाथों से अभियान का आगाज करवा कर 101 पौधे रोपित किए गए।


इस अवसर पर क्लब के संस्थापक केशव शर्मा ने कहा कि वर्तमान दौर में जरूरी है कि हम अधिक से अधिक पौधे लगा कर पर्यावरण संरक्षण की दिशा में अपने दायित्व को निभाएं ताकि ये सुंदर धरा हरी भरी बनी रहे। क्लब प्रधान मनोज शर्मा ने कहा कि आओ हम पेड़ को अपना मित्र बनाए क्योंकि मित्र ही सुखदुख का साथी होता है। आओ हम धरती माता का श्रृंगार करें ताकि मानव जीवन मे सन्तुलन बना रहे ।


इस अवसर पर प्रोजेक्ट चेयरमैन पर्यावरण चिंतक डॉ बीर चंद गुप्ता ने कहा कि पौधों के पालन पोषण में बच्चे बहुत बड़ी भूमिका निभा सकते हंै । उन्होंने बताया कि वरच्युस क्लब ने कई वर्षों से पेड़ पौधा बैंक बनाया हुआ है। उसमें कोई भी सज्जन पेड़ पौधे दे सकता है और ले भी सकता है। प्रकल्प के तहत पूरे माह के दौरान विभिन्न स्थानों पर सैंकड़ों पौधे रोपित किए जाएंगे।

क्लब सचिव रमेश सेठी ने सभी का धन्यवाद किया जबकि पीआरओ नरेश शर्मा ने मंच संचालन बखूबी निभाया। इस अवसर पर प्रिंसिपल दिलबाग विर्क, प्रिंसिपल मोनिका वर्मा, मुख्य शिक्षक संजीव भारद्वाज, वरच्युस क्लब के उपप्रधान हरदेव गोरखी, चीफ कोडिनेटर सोनू बजाज, प्रबधक समिति के सदस्य परमजीत कोचर, ज्ञानी ज्ञान सिह, प्रणव ग्रोवर, लवलीन नागपाल, डॉ निर्मल नागपाल, संजीव शाद, अश्वनी गुप्ता, श्रीमती गुप्ता, स्कूल स्टाफ़ व विद्यार्थी उपस्थित थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

श्री अरोड़वंश युवा मंच ने लगाया निशुल्क स्वास्थ्य शिविर, 102 मरीजों ने करवाई जांच

श्री अरोड़वंश सभा डबवाली द्वारा संचालित श्री अरोड़वंश युवा मंच द्वारा सभा प्रधान परमजीत सेठी…