Home News Point एक कर्मठ व सुयोग्य शिक्षक की सन्निधि, प्रवचन, आशीर्वाद और अनुग्रह जिसे भी भाग्य से मिल जाए उसका तो जीवन कृतार्थता से भर उठता है।

एक कर्मठ व सुयोग्य शिक्षक की सन्निधि, प्रवचन, आशीर्वाद और अनुग्रह जिसे भी भाग्य से मिल जाए उसका तो जीवन कृतार्थता से भर उठता है।

1 second read
0
0
53

शिक्षक की प्रेरणा से आत्मा प्रकाश की तरह उज्जवल बनती है| एक कर्मठ व सुयोग्य शिक्षक की सन्निधि, प्रवचन, आशीर्वाद और अनुग्रह जिसे भी भाग्य से मिल जाए उसका तो जीवन कृतार्थता से भर उठता है।

 

गुरु मनुष्य के जीवन को भवसागर से पार लगाने में नाविक की भूमिका निभाते है । वे हितचिंतक, मार्गदर्शक, विकास प्रेरक एवं विघ्नविनाशक होते हैं। उनका जीवन शिष्य के लिये आदर्श बनता है। उनकी सीख जीवन का उद्देश्य बनाती है। ये शब्द आज एचपीएस सीनियर सेकेंडरी स्कूल में शिक्षक दिवस पर आयोजित कार्यक्रम हैप्पी स्टूडेंट्स के अवसर पर उपस्थित अध्यापकों, अभिभावकों छात्रों को संबोधित करते हुए विद्यालय की शिक्षा निदेशिका सुजाता सचदेवा ने कहे

 

कार्यक्रम का शुभारंभ सब इंस्पेक्टर कृष्ण कुमार शिक्षा निदेशिका सुजाता सचदेवा ने ने माँ सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन कर तथा देश के प्रथम उपराष्ट्रपति व द्वितीय राष्ट्रपति सर्वपल्ली राधाकृष्णन जिनके जन्मदिन को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया|

तदोपरांत विद्यालय के नटखट टोली ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया| उसके बाद दसवीं कक्षा की छात्रा रितिका राठौड़ ने देश प्यार की कविता दीपावली पे क्यूँ ना आए पापा अबकी बार को अश्रुधारा से प्रस्तुत की| दसवीं कक्षा की छात्रा रिंकल ने शिक्षकों के सम्मान में कविता पाठ किया|

इस अवसर पर एचपीएस स्कूल कि प्रबंधक समिति कि ओर से अच्छे परिणाम देने वाले तथा शिक्षण कार्य को सेवा कार्य समझने वाले शिक्षकों सरोज, मोनिका गर्ग, परमजीत कौर, शोबिका, रजनी गर्ग,  राजनदीप कौर, अमनदीप कौर, मोनिका रानी, मनविंदर कौर, शैली शर्मा, पूजा रानी, सुमन बाला, ज्योति, पायल, गुरप्रीत सिंह, निशा रानी, सपना, अजय वधावन को अचिवर्स अवार्ड देकर सम्मानित किया| कार्यक्रम का संचालन दशम कक्षा के विद्यार्थियों ने किया| मैच संचालन करण कुमार व चेष्ठा ने किया| आए हुए मेहमानों का स्वागत जशदीप कौर ने किया और विनय, संभव, कृष, असीम व सहपाठियों ने कार्यक्रम की सभी व्यवस्थाओं को देखा| नोवी कक्षा कि रुहमीत व परिनाज ने रंगोली से मंच की सज्जा की|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

श्री अरोड़वंश युवा मंच ने लगाया निशुल्क स्वास्थ्य शिविर, 102 मरीजों ने करवाई जांच

श्री अरोड़वंश सभा डबवाली द्वारा संचालित श्री अरोड़वंश युवा मंच द्वारा सभा प्रधान परमजीत सेठी…