बिरह के सुल्तान शिव कुमार बटालवी की आज पुण्यतिथि तू विदा होया ता दिल ते उदासी छा गई…….शिव, सिआलकोट (पाकिस्तान) के गाँव बड़ा पिंड लोहतियाँ के पटवारी पंडित कृष्ण गोपाल के घर पैदा हुआ 23 जुलाई 1936 के दिन (अलबत्ता कुछ दस्तावेज़ उसे 7 अक्टूबर 1937 के दिन पैदा हुआ बताते हैं).। सन 1947 में जब देश का बंटवारा हुआ …